<no title>नोएडा सेक्टर5 हरौला गाँव  के बारात घर में राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निःशुल्क  राशन वितरण किया गया।

नोएडा सेक्टर5 हरौला गाँव  के बारात घर में राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निःशुल्क  राशन वितरण किया गया।
आज दिनांक 1 अप्रैल दिन बुधवार को कार्ड धारकों को सरकार द्वारा हरौला सेक्टर 5 में   निःशुल्क चावल और गेहूं का बितरण कराया गया ।जब यूनाइटेड भारत अखबार के संवादाता ने राशन वितरण केन्द्र पर जाकर देखा कि पुलिस की  मौजूदगी में लोग  सोशल डिस्टनसिंग का ध्यान रखते हुए कड़ी धूप में अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आए ऐसे समय में गरीबों को कुछ सहारा मिला।सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम की जितनी सराहना की जाय उतना कम है।नीचे लाइन में लगे हुए लोगों की भीड़ राशन की पर्ची जारी करते राशन दुकान दार
की फ़ोटो जो अखबार के संवादाता  रामहेश जयंत द्वारा ली गई है।