--नोएडा में सरकार के लौकडाउन का खुला उलंघन पुलिस मूकदर्शक --
नोएडा के सेक्टर 16 की जे.जे.कॉलोनी में कल शाम दर्जन भर मुस्लिम लोग छत पर एक साथ इकट्ठा
होकर नमाज पढ़ रहे थे जबकि इस प्रकार एक साथ इकठ्ठा होने पर शासन,प्रशासन ने रोक लगा रखी है ।जब इसकी जानकारी हमारे हिंदू युवा वाहिनी के स्थानीय कार्यकर्ता को मिली तो उसने वहां की वीडियोग्राफी और फोटोशूट किया ।सम्बंधित सेक्टर 20 थाना में शिकायत करने पर पुलिस ने कार्यकर्ता के साथ अभद्रता की और शांत बैठने को कहा मण्डल अध्यक्ष अवधेश कुशवाहा सेक्टर 20 ने जैसे ही इसकी मुझे सूचना दी मैंने और विकास अवाना संभाग संयोजक आईटी मेरठ सहारनपुर ,चन्द्रमणि भारद्वाज जिला संयोजक आईटी भाजपा गौतमबुद्धनगर (वरिष्ठ नेता हिन्दू युवा वाहिनी गौतमबुद्धनगर ) ने इस प्रकरण से श्री नागेंद्र प्रताप सिंह जी प्रदेश मंत्री हिन्दू युवा वाहिनी उत्तर प्रदेश ( संभाग प्रभारी बुंदेलखंड )व लोकप्रिय क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर महेश शर्मा जी ( पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार ) को बताया इन्होंने तत्काल गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ( पुलिस कमिश्नर व जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर) से कार्यवाही करने को कहा अधिकारियों ने तत्तपरता से प्रकरण का संज्ञान लिया और मुकद्दमा पंजिकृत कराया । विषय यह है कि आखिर सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने कार्यवाही क्यो नहीं की ,पुलिस ने कार्यकर्ता के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार क्यों किया ?
मेरा सभी से निवेदन है आज हम वैश्विक महामारी के भीषण काल से गुजर रहे हैं इस लिए सभी अपनी जिम्मेदारियों के प्रति गम्भीर रहकर अपनी और समाज की रक्षा कर कोरोना को फैलने से रोकें ।। सामाजिक दूरी बनाकर रहें सावधान और सतर्क रहें ।
सभी साथियों के सहयोग के लिए ह्रदय से आभार ।
#कोरोना_हारेगा_भारत_जीतेगा
#आपका
मदन प्रधान
जिला प्रभारी
हिंदु युवा वाहिनी गौतमबुद्धनगर
<no title>--नोएडा में सरकार के लौकडाउन का खुला उलंघन पुलिस मूकदर्शक --