- सेवा में
माााा
नोएडा,
नोएडा के ग्राम हरोला में सोशल दिस्टांसिंग का पालन नहीं करते हुए।
मान्यवर आपको बताना चाहते हैं कि सम्पूर्ण भारत में लॉकडाउन का पालन सख्ती से करने के लिए बोला है,एवम् 5 से ज्यादा व्यक्ति कहीं भी एक साथ नहीं जुट सकते, क्योंकि धारा 144 लगी हुई है।
मान्यवर अब देखना है कि यह जो भीड़ जुटी हैं पुलिस प्रशासन किसके खिलाफ केस दर्ज करता है,क्यों की इन लोगो ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, यूपी के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी,पुलिस कमिश्नर श्री आलोक सिंह जी एवम् नोएडा के डीएम श्री सुहास एलवाई जी ने लोगो से अपील की थी कि लॉकडाउन का पालन कड़ी सख्ती से कराया जाएगा पर जनता इन आदेशों का पालन नहीं कर रही है पुलिस प्रशासन अपनी ज़िम्मेदारी ठीक तरीके से निभा रहे है मगर इतनी भीड़ को वो कैसे संभाले, सभी जनता से अपील की है कि सभी अपने घरों में रहो,पर जनता नहीं मानती कोई भी प्रशासन का आदेश। हरौला सेक्टर 5 का सरकारी राशन बिक्रेता।
आज दिनाँक15 ,4,2020 को नोएडा प्रशासन की ओर से निःशुल्क राशन वितरण केवल राशनकार्ड धारकों के लिए होना था।प्रशासन के आदेश पर हरौला सेक्टर 5 का सरकारी कोटे का राशन डीलर नियर भारत गैस एजेंसी, जनरेटर मार्केट की गली में राशन बाटने की सुरुवात की कोरोना हॉटस्पॉट सेक्टर 5,8,10, एवम सेक्टर 16 तथा 17 जे जे कॉलोनी के निवासियों ने एक किलोमीटर की लाइन लगा ली।उसके बाद जैसे ही मुश्किल से 20 लोगों को राशन मिला होगा और वहाँ की भीड़ देखकर अस्थनीय पुलिस को फोन कर तुरंत बुलाया गया ।पुलिस ने फौरन राशन बांटना बंद करा दिया।यह कहा गया कि अब कल पुलिस बल के साथ राशन का वितरण होगा।सबसे बड़ी लापरवाही यह है कि किसी भी व्यक्ति के मुंह पर कोई मास्क नहीं लगा था एवम एक दूसरे से बिना डिस्टनसिंग के खड़े थे।इतनी बड़ी लापरवाही ऐसे में यदि कोई किसी के संपर्क में आ गया तो उत्तर प्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार की दिशा निर्देश पूरी धरी की धरी रह जाएगी
मान्यवर आप सभी से नम्र निवेदन है हाथ जोड़ कर इस लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जाए ताकि इस कोरोनो वायरस महामारी जैसी बीमारी को फैलने से रोक जा सके। 🙏
.
<no title>नोएडा के ग्राम हरोला में सोशल दिस्टांसिंग का पालन नहीं करते हुए।