<no title>*मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर  पूर्व पार्षद प्रत्याशी सूरज रावत ने गरीब और असहाय लोगों को राशन वितरण किया*

 


*मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर  पूर्व पार्षद प्रत्याशी सूरज रावत ने गरीब और असहाय लोगों को राशन वितरण किया*


*ब्यूरो रिपोर्ट- लखनऊ*


*राजधानी लखनऊ में सरोजनी नगर क्षेत्र मुंशी खेड़ा ट्रांसपोर्ट नगर मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर और पूर्व पार्षद प्रत्याशी सूरज रावत के साथी के लोग जो गरीब मजदूरी करते हैं लॉक डाउन होने की वजह से गरीब लोग का खाना कमाना मुश्किल हो गया है सूरज रावत व प्रवीण अवस्थी की टीम गरीबों को राशन वितरण करने का काम कर रहे है  आटा ,चावल, सब्जी ,इत्यादि सांसद कौशल किशोर ने जब तक लॉक डाउन चलेगा तब तक हमारी टीम गरीबों को राशन वितरण करती रहेगी मेरा प्रयास रहेगा कि कोई गरीब भूखा ना सोए, विशेष बातों का ध्यान रखना है अपने घरों पर ही रहना है और घर से बाहर नहीं निकल लोक डाउन का पालन करना है एक दूसरे से हाथ ना मिलाएं एक दूसरे से काफी दूरी पर रहे बार-बार हाथ धोते रहना नाक मुंह आंख में हाथ नहीं ही लगाना है  जब कोई जरूरी काम है तभी घर से निकलना है जब भी घर से बाहर निकले मुंह में मास्क लगाकर  निकले यह बीमारी एक दूसरे से फैलती है डॉक्टर और पुलिस अच्छे काम कर रही हैं इनका और हमारी सरकार का सहयोग करें और क्या सहयोग  जब हो पाएगा जब आप लोग घर में रहेंगे । हम लोग एकजुट होकर  और घर पर रहकर कोरोना वायरस को हरा सकते हैं वात्सल्य संस्था द्वारा हर एरिया में सैनिटाइजर से छिलकाया जा रहा है उनके फोन नंबर पर संपर्क करके अपने एरिया को सैनिटाइजर डलवा सकते हैं 8418953981,9415575376*


https://hpjanews.blogspot.com/2020/04/blog-post_10.html