*कोरोना वायरस के चलते मंदसोर के अन्य विभाग हुए निष्क्रिय*
मंदसोर लगातार कोरोना वायरस के लिए जिला प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है वहीं दूसरी ओर देखा जा रहा है चाहे वह खनिज विभाग या खाद्य विभाग इसे जितने भी अन्य विभाग हैं कलेक्ट्रेट में उन में नौकरी करने वाले अधिकतर लोग घर पर समय गुजार रहे हैं शासकीय स्कूल बंद है शासकीय कालेज बंद शिक्षक और कॉलेज प्रोफेसर अपने अपने घरों में आराम कर रहे हैं प्रशासन को व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए अन्य विभागों को भी सकरी करना होगा जैसे खाद्य विभाग से खाद्य सामग्री की जांच और खनिज विभाग से अवैध खनिज परिवहन की जांच
का कार्य तो निरंतर होना चाहिए और अन्य कॉलेज के प्रोफेसर एवं शिक्षकों की चेकिंग पॉइंट पर ड्यूटिया लगनी चाहिए साथ ही साथ फील्ड मैं मास्टरी रखने वाले पटवारियों को भी कई जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती है
कलेक्टर साहब को सभी विभाग प्रमुख की भी मीटिंग लेकर एक साथ मिलकर काम करने की योजना बनाना चाहिए ऐसा मेरा मानना है क्योंकि *हमको कोरोना मुक्त मंदसोर बनाना है*
<no title>मंदसोर लगातार कोरोना वायरस के लिए जिला प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है