मानवता की मिसाल कायम किया पार्षद ने
भारत देश में करोना वायरस पूरे देश में तहलका मचा दिया है, लाकडाउन के दौरान लोग घरों मे रह रहे हैं।
वार्ड 29 ओमपुरवा के पार्षद शरद मिश्रा ने मानवता की मिसाल कायम कर
किया।
वार्ड 29 ओम पुरवा के पार्षद शरद मिश्रा जी ने ऐसे समय पर जब संपूर्ण देश में लॉक डाउन चल रहा है अपनी अपनी जान की परवाह हर व्यक्ति कर रहा है, अपनी जान की परवाह न करते हुए समाज के लिए जीने और मरने का एक ऐसा उदाहरण पेश किया कि आज वाकई, पार्षद शरद मिश्रा को नमन करता हूं।
पार्षद शरद मिश्रा ने बताया कि राजीव नगर में हमारे मित्र शिवम वर्मा के जीजा के दोस्त रवि वर्मा उम्र (37) वर्ष किडनी इन्फेक्शन के कारण जिनकी मृत्यु हो गई श्मशान ले जाने के लिए गाड़ी नहीं मिल रही थी शिवम वर्मा ने वार्ड के कई लोडर वालों से बात की पर सभी ने कहा ड्राइवर नहीं है, गाड़ी तो है हर कोई तैयार नहीं है, रोड पर गाड़ी चलाने को पुलिस का भय है तो पार्षद जी ने बोला ठीक है गाड़ी आप दे दीजिए ड्राइवर मैं बन जाऊंगा और पार्षद जी ने स्वत: गाड़ी को लेकर मृतक के शरीर को गाड़ी में रखकर सिद्धनाथ घाट पर ले जाकर अंतिम क्रिया संपन्न कराई। लाक डाउन के दौरान मात्र 8 लोगों ही शव यात्रा में शामिल हुये।
दिलीप कुमार मिश्रा
समाचारपत्र
कानपुर नगर
मोबाइल फोन
9026303020