<no title>लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को ले जाने के आरोप में 44 डीटीसी बस ड्राइवरों के खिलाफ FIR*

 


*लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को ले जाने के आरोप में 44 डीटीसी बस ड्राइवरों के खिलाफ FIR*



नई दिल्ली पुलिस ने कोरोना के खतरे की वजह हुए लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को ले जाने के आरोप में 44 डीटीसी बस ड्राइवरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीएम मोदी के द्वारा लॉकडाउन का ऐलान करने के बाद नियमों का उल्लंघन कर भारी संख्या में मजदूरों का दिल्ली से दूसरों राज्यों में पलायन शुरू हो गया था। इसी मामले में 44 डीटीसी बस ड्राइवरों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
एफआईआर के अनुसार जरूरी सेवाओं का स्टिकर लगे 44 डीटीसी और क्लस्टर बसों को पुलिस ने विकास मार्ग पर रोका था, इनमें प्रवासी मजदूर सवार मिले थे। इन बसों में यात्रा कर रहे प्रवासी मजदूरों ने पुलिस को बताया था कि वे आगे जाने के लिए बस पकड़ने आनंद विहार बस अड्डे जा रहे हैं। 29 मार्च को प्रवासी मजदूरों को बसों में बिठाने के मामले में ये एफआईआर दर्ज हुई हैं।


एफआईआर के अनुसार जब पुलिस ने इन बसों के ड्राइवर से पूछा था कि बिना टिकट इन लोगों को क्यों ले जाया जा रहा है तो ड्राइवरों ने ऊपर से आदेश का हवाला दिया था। आपको बता दें कि दिल्ली से मदजूरों के पलायन को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच काफी आरोप-प्रत्यारोप चला था।