<no title>लाकडाउन तोड़ने वालों पर कोतवाली चौक में पुलिस की काम्बिंग,सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की दी गई हिदायत*

 


*प्रेस विज्ञप्ति* *दिनांक 08/04/2020*


*लाकडाउन तोड़ने वालों पर कोतवाली चौक में पुलिस की काम्बिंग,सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की दी गई हिदायत*


*लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में संपूर्ण सतना जिले में कुल 214 वाहनों को पकड़ कर की गई कार्यवाही*


1) *थाना कोतवाली,थाना सिविल लाइन,थाना कोलगवा एवं थाना यातायात द्वारा कार्यवाही*:


श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सतना श्री रियाज इकबाल के दिशा निर्देश पर सिटी कोतवाली चौक में पुलिस की काम्बिंग चेकिंग हुई।श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौतम सोलंकी के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विजय प्रताप सिंह,उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) हितिका बंसल, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) किरण किरो,थाना प्रभारी सिटी कोतवाली संतोष तिवारी थाना प्रभारी कोलगवां मोहित सक्सेना,थाना प्रभारी सिविल लाइन अर्चना द्विवेदी,थाना प्रभारी यातायात वर्षा सोनकर द्वारा अपने-अपने अधीनस्थ पुलिस स्टाफ के साथ सतना शहर के व्यस्ततम स्थान कोतवाली चौराहा में पहुंचकर वाहनों की सघन जांच के साथ पूछताछ की गई।बिना काम से घूमने वाले लोगों के विरुद्ध शक्ति के साथ कार्यवाही की गई है वाहन जांच के दौरान पुलिस के द्वारा सतना शहर में 151 वाहनों को रोककर कोतवाली में खड़ा कराया गया।पुलिस अधिकारियों द्वारा सभी को समझाइश दी गई कि लाक डाउन के समय नियम ना थोड़े एवं बिना काम के बाहर ना निकले अत्यंत आवश्यक कार्य हो तभी बाहर निकले अन्यथा घर पर ही रहे एवं शासन प्रशासन का सहयोग करें।


*थाना मैहर*:
इसी प्रकार थाना मैहर में लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर 48 वाहनों पर कार्यवाही की गई है।


*थाना रामनगर*:
मो.सा.
1. MP 17 MU 8696
2. NEW HONDA LIVO BIKE
3. MP 19 MH 6241
4. NEW HF DELUXE BIKE
5.MP 19 MD 9305


*थाना नागौद*:


1, Mp 19 mv 4852
2, mp 19 mv 2940
3, mp 19 ma 1404
4, mp 19 MV 5894
5, mp 19 mj 6077
6, mp 19 ms 9587
7, CT 100 Bina number ki


*थाना कोटर*:


आज दिनांक 84 2020 को कोटर थाना द्वारा तीन मोटरसाइकिल चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई
१. एमपी 19 m.a. 8120
२. MP 19 MT 24 22
३. एमपी 19 m.a. 1706


*इस प्रकार धारा 144 एवं लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर संपूर्ण सतना जिले में कुल 214 वाहनों पर कार्यवाही की गई है।*