_*लाक डाउन मे बना रहे थे राजस्थान मे जहरीली- नकली शराब भंडाफोड, अवैध शराब भंडारण पर कार्यवाही करते हुए 160 पेटी शराब की जप्तकर 2 अभियुक्त गिरफ्तार*_
*प्रतापगढ राजस्थान| घटना का संक्षिप्त विवरण - थानाप्रतापगढ ने डीएसटी की सुचना पर गांव सोहनपुर में भागीरथ कुमावत पिता रामलाल कुमावत उम्र50साल निवासी सोहनपुर थाना प्रतापगढ के मकान के अंदर से विभीन्न प्रकार की ब्रांड की 160 पेटी देशी वअंग्रेजी शराब एक ड्रम स्प्रीट का पकडा जाकर जप्त किया गया है।*
*प्रतापगढ पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने बताया कि थाना धिकारी प्रतापगढ कोडी.एस.टी.टीम से सुचना मीली की सोहनपुर गावंमें भागीरथ कुमावत के मकान पर जो मंदीर के पिछे बना हुआ है जिसमें अवैध शराब का भण्डारण एवं नकली शराब का निर्माण का कार्य चल रहा है जिस पर थाना प्रतापगढ की टीम द्वारा सोहनपुर में दबिश दी| मकान का ताला खुलवाकर तलाशी ली गई तो अंदर एक और व्यक्ति गोलु उर्फ हेमदत पिता दोलतराम शर्मा उम्र 24 साल निवासी खटकड थाना गणोली जिला बुंदी बैठा हुआ पाया गया।अंदर मकान की तलाशी ली गई तो दौराने तलाशीमकान में देशी व अंग्रेजी शराब के 160 कार्टुन व एक ड्रमस्प्रीट का मिला।*
*जिस पर भागीरथ कुमावत व गोलु उर्फ हेमदत को गिरफ्तार किया जाकर थाना प्रतापगढ पर प्रकरण संख्या155/2020*
*धारा19/54आबकारी अधिनियम में दर्ज कर अनुसंधान जारी हो अभियुक्तगणों से पुछताछ जारी है।*
*गिरफ्तार आरोपीगण का नाम पता-01भागीरथ पिता रामलाल कुमावत उम्र50 साल निवासी सोहनपुर थाना*
*प्रतापगढ,02- गोलु उर्फ हेमदत पिता दोलतराम शर्मा उम्र 24साल निवासी खटकड थाना गणोली जिला बुंदी।*
*सराहनीय कार्य गठित टीमः- श्री बेनी प्रसाद मीणा वृताधिकारी वृत प्रतापगढ,श्रीगोपाल हिंडोनिया सीओ एससी एसटी सैल प्रतापगढ, श्री मदनलाल पुनि थाना धिकारी प्रतापगढ,श्री गेहरी लाल पुनि थानाधिकारी रठांजना,श्री*
*शंकरलाल उनि थानाप्रतापगढ,श्री रमेषचंद सउनि थाना प्रतापगढ,श्री हेमंतकुमारअहारी थानाधिकारी देवगढ,श्री*
*नरपालसिंह हैड का नि 205 थाना प्रतापगढ श्री महेन्द्रसिंह हैड कानि 467,श्रीअमरसिंह हैडका नि222,श्री षिवराम*
*हैडकानि291थाना रठांजना,श्री भंवर सिंह हैड कानि165थाना हथुनिया,श्रीकमलेष कुमार कानि175,श्रीकानि*
*अमरचन्दन212,श्री कानिनरेन्द्रन270,श्री* *अनूपकानिन120,श्रीराजुलाल का नि पुलिस थानाप्रतापगढ।*
*(पूजाअवाना)*
*पुलिसअधीक्षक*
*जिलाप्रतापगढराज0*
<no title>लाक डाउन मे बना रहे थे राजस्थान मे जहरीली- नकली शराब भंडाफोड, अवैध शराब भंडारण पर कार्यवाही करते हुए 160 पेटी शराब की जप्तकर 2 अभियुक्त गिरफ्तार*_