<no title>लाक डाउन का उल्लंघन पर कोतवाली में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमे  बिना वजह घूम रहे थे सड़कों पर

 


लाक डाउन का उल्लंघन पर कोतवाली में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमे 


बिना वजह घूम रहे थे सड़कों पर


कालपी (जालौन)
कालपी नगर के अलग- अलग स्थानों में लाक डाउन का उल्लंघन करने पर  सब इंस्पेक्टरों के द्वारा तीन लोगों के खिलाफ कोतवाली मे मुकदमे दर्ज कराये गये हैं।इसको लेकर सड़कों मे गुरुवार को सड़कों मे सन्नाटा पसरा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 द्विवसीय लाक डाउन चल रहा है।इसके बावजूद सड़को पर बिना मतलब मे रहे हैं।रामगंज चौकी इंचार्ज राम बिनोद ने कोतवाली मे अभियोग दर्ज करते हुए कहा कि आरोपी युवक लल्लू पुत्र मेंहदी हसन निवासी मुहल्ला गणेशगंज के द्वारा कोविड -19 लाक डाउन  के वक्त अपने घर में न रहकर सडकों मे बिचरण कर रहे थे।इसी प्रकार उपनिरीक्षक विनेश कुमार ने मुकदमा कायम करते हुए कहा कि पुलिस कर्मियों के साथ जुलैहटी बड़ी मस्जिद के पास ड्यूटी कर रहे थे।इसी दौरान  मुहल्ला दमदमा निवासी दो युवक सड़क मे टहल रहे थे।युवकों से घर के अंदर जाने के लिए कहा तो दोनों लोग लाक डाउन का उल्लंघन करने पर उतारू हो गये।पुलिस ने धारा 188/279 के तहत मामले को दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।पुलिस की इस कार्यवाही से बिना वजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों ने खलबली मच गयी है।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳सलीम अंसारी सीनियर रिपोर्टर कालपी
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳