<no title>*कोरोना वायरस से बचाव में प्रधानों व सिक्रेट्री की दिख रही निष्क्रियता* 

 


*कोरोना वायरस से बचाव में प्रधानों व सिक्रेट्री की दिख रही निष्क्रियता* 


*कौशाम्बी।* मंझनपुर तहसील के गोपसहसा, बैगवा, कोसम खिराज, सहित विभिन्न गांवो में इस समय जो परदेशी लोग बाहर से आये हैं उन्हें प्रशासन ने तो चिन्हित करके उसी गांव के स्कूल में 14 दिन रहने के लिए कहा है लेकिन वहाँ खाने पीने की कोई व्यवस्था नही है इसलिए उनके घर से ही भोजन जाता है और खाने के बाद बर्तन को उनके घर पहुंचा दिया जाता है उस बर्तन में घर के अन्य सदस्य भी भोजन खाया करते हैं ऐसे में कोरोना से कैसे बचा जा सकता है इन परदेशियों के लिए स्कूल में ही भोजन बनाया जाए और पत्तल में इन्हें भोजन दिया जाए जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की संभावना खत्म हो जाएगी 


 कुछ ग्राम प्रधान अच्छा काम कर रहे हैं कोसम इनाम विकास खंड कौशाम्बी की ग्राम प्रधान श्रीमती फूला देवी अपने घर से लंच पैकेट बनवाकर बाहर से आये लोगों को अपने ग्राम सभा के स्कूल में भेजवाती हैं सभी प्रधानों को इस पर ध्यान देना चाहिए अभी तक स्वास्थ विभाग की तरफ से स्कूल को सेनेटाइज नही करवाया है जिलाधिकारी महोदय इसको सज्ञान लें तभी कुछ सार्थक सम्भव हो सकता है।


*अमित कुमार त्रिपाठी उर्फ सोनू पत्रकार जनसंदेश टाइम्स बिजिया चौराहा जनपद कौशाम्बी*