*कोरोना वायरस जैसे भंयकर बिमारी से लडने के लिये जामिया तिब्बिया कालेज ने दिया योगदान*
*प्रधानमंत्री राहत कोष में भेजा दो लाख रूपये का चैक*
*देवबंद*: लॉकडाउन के बीच दानवीर लोग लगातार कोरोना की जंग में अपना भरपुर सहायोग दे रहे है। ब्रहस्पतिवार को जामिया तिब्बिया कालेज के सचिव डॉ अनवर सईद ने दो लाख रुपये की राशि पीएम राहत कोष में भेजी।
देशवासियों को कोरोना जैसी भयंकर महामारी से बचाने के लिए जामिया तिब्बिया मेडिकल कालेज के सचिव डा0 अनवर सईद ने प्रधानमंत्री राहत कोष
में दो लाख रूपये भेजे हैं। इस दौरान डा0 अनवर सईद ने कहा कि इस भयंकर कोरोना बिमारी को एकजुटता और घरों के अन्दर रहकर ही हराया जा सकता है।
उन्होने कहा कि जामिया तिब्बिया देवबंद ने दुसरे राज्य से आये लोगो की भी सहायता की है और समय समय पर सस्ंथा इस प्रकार के कार्य करती रहती है।
उन्होने कहा कि सरकार द्वारा जामिया तिब्बिया देवबंद को कोर्टिनैन होम भी बनाया गया है। जिसमें अब तक लगभग 90 से ज्यादा लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। उन्होने लोगों से अपील की है कि वो अपने घरों से न निकले।