<no title>कोरोना को हराना है: लॉक डाउन की हकीकत देखने सड़क पर घूमते रहे प्रतापगढ़ के डी एम और एस पी । 

 


*ब्रेकिंग न्यूज़*


कोरोना को हराना है: लॉक डाउन की हकीकत देखने सड़क पर घूमते रहे प्रतापगढ़ के डी एम और एस पी । 


जिले के लालगंज सहित विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करके डी एम डॉ  रूपेश कुमार और एस पी अभिषेक सिंह ने लिया जायजा।



प्रतापगढ़ पहुंचे एडीजी जोन  प्रेम प्रकाश ने लॉक डाउन का किया निरीक्षण।


एडीजी ने गरीब मजदूर परिवारों को लंच पैकेट और खाद्य सामग्री किया वितरित।


शहर से लेकर गांव तक जिले में बनाये गए अलग-अलग क्वारंटीन स्थलों  में कुल 410 व्यक्ति हुए हैं दाखिल।


जिले में अब तक नही है कोरोना पॉजिटिव केस।


प्राथमिक जांच के बाद नहीं पाए गए जिले में आने वाले परदेशियों में कोरोना के लक्षण। 
 
डी एम और एस पी ने किया लोगों से घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन करने की अपील।


अफसरों को लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने का दिया निर्देश।