*किसानों का गेहुं 15 अप्रैल से खरीदा जायेे
*कोंच(जालौन)* कोंच के एसडीएम अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि गेंहू की खरीद किये जाने को लेकर तहसील क्षेत्र में कुल बारह गेहूं खरीद केन्द्र बनाये जा रहे हैं जहाँ 15 अप्रैल से डेली प्रातः9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक किसान अपना गेंहू सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर इन खरीद केंद्रों पर जाकर बेच सकते है उन्होंने बताया कि कोंच में गल्ला मंडी परिसर में कुल 5 खरीद केन्द्र बनाये गये हैं जबकि नगर में ही क्रय विक्रय सहकारी समिति व जुझारपुरा सहकारी समिति पर भी खरीद की जायेगी इसके अलावा ग्राम खकसीस ग्राम पिरोना और नगर पंचायत नदीगांव ग्राम कनासी ग्राम दिरावटी में स्थित सहकारी समिति पर खरीद केन्द्र बनाये जा रहे है उन्होंने बताया कि गेंहू बेचने वाले किसानों को पहलेऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा जिसके बाद पंजीकरण की छाया प्रति जमा करने के बाद सम्बंधित खरीद केन्द्र द्वारा किसान को टोकन मिलेगा उन्होंने कहा कि बगैर मॉस्क लगाये हुए किसी भी किसान को खरीद केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा और खरीद केन्द्र पर रहने वाले मजदूर आदि लोग भी मॉस्क हर हाल में लगाकर ही कार्य करेंगे उन्होंने कहा कि खरीद केन्द्र पर सोशल डिस्टेन्स का पालन ना करने व भीड़ एकत्रित होने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।।
👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍
👍लालसिंह यादव
👍जितेन्द्र कुशवाहा
👍सन्तोष सोनी
👍पवन राठौर
👍सन्तोष निरंजन
👍मंयक अग्रवाल
<no title> *किसानों का गेहुं 15 अप्रैल से खरीदा जायेे *कोंच(जालौन)* कोंच के एसडीएम