<no title>खालसा सृजना दिवस पर "गुरु चरणों" में अरदास करें - पतविंदर सिंह

 


552वे खालसा सृजना दिवस पर "गुरु चरणों" में अरदास करें - पतविंदर सिंह


 सामाजिक कार्यकर्ता सरदार पतविंदर सिंह ने नैनी क्षेत्र के विभिन्न घरों में जाकर कहां की कि 13/ 4/ 2020 को 552वें  खालसा सृजना दिवस सिख समुदाय कोरोना वायरस के चलते विश्व के सभी ऐतिहासिक व गैर ऐतिहासिक गुरुद्वारे सादगी के साथ मनाएंगे , गुरुद्वारों में लोग इकट्ठे न हो, खालसा अपने घरों पर रहकर ही सहज पाठ करें व बैसाखी के दिन टी वी चैनल के माध्यम से जो ऐतिहासिक गुरुद्वारों से लाइव कथा व कीर्तन के माध्यम से सर्बत के भले की अरदास की जाएगी कि जिससे जल्द से जल्द पूरे विश्व को कोरोना महामारी से निजात मिले, अपने घरों में रह कर धार्मिक कार्य करें. खालसा सृजना दिवस बैशाखी पूर्व गुरु मर्यादा ,भक्तिभाव के साथ-साथ पूर्ण सादगी के साथ ही मनायी जायेगी | 
संजय श्रीवास्तव कनिष्ट ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि हम सभी अपने-अपने घरों से साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चरणों में अरदास करनी है कि जैसे आपने जालिमों .अत्याचारों से मानवता की रक्षा की उसी प्रकार से कोरोना वायरस संक्रमण जैसी महामारी से मानवता को बचा लीजिए यही हम सब लोग आपके चरणों में अरदास कर रहे हैं l 13 अप्रैल  20 20 को सभी अपने-अपने घरों से अरदास करें 
यह अपील आज अपने-अपने घरों से अरदास करने वालों में रश्मि पांडे. अभिषेक .अनमोल पांडे. साधना .तन्नू. विशाल. हर्ष . विभुवन यादव. साहब लाल यादव. संगीता श्रीवास्तव .रेनू पांडे. हरमन सिंह .दलजीत कौर आदि श्रद्धालु अपने अपने घरों से "सुखमनि साहब"नितनेम का पाठ करने को कह रहे हैं l