👍👍👍👍👍
*कन्ट्रोल रूम में लगी कर्मचारियों की डयूटी*
👍👍👍👍👍
*सुबह से रात भर कार्य होता है*
👍👍👍👍👍
*कोंच(जालौन)* तहसील स्थित कार्यालय में नोवल कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में महा मारी फैली हुई है इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश शासन अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर जिले के जिलाधिकारी के आदेश पर तहसील में एक कंट्रोल रूम खोला जा चुका है जिसमे इस कंट्रोल रूम में तहसीलदार राजेश कुमार ने राजस्व संग्रह अमीनो की एवं अनुसेवकओं की ड्यूटी लगाई गई यह ड्यूटी सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी और फिर 2 बजे से रात 10 बजे तक रहेगी इस कंट्रोल रूम में जनता द्वारा जो भी शिकायते आती है उन्हें निस्तारण के लिये भेज दिया जाता है इस कंट्रोल रूम में अधिकाशं खाने-पीने के संबंध में शिकायतें आती हैं तो उनको खाना घर पर पहुंचाया जाता है सरकार की बहुत ही अच्छी सोच के चलते बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया जो लोग बहुत ही गरीब हैं उनके लिए खाना पीने की कोई व्यवस्था नहीं है उनके घर तक खाना पीना पहुंचने की व्यवस्था की जाती है इस कंट्रोल रूम में राजस्व अमीन नारायण दास अमीन राजपाल सिंह अमीन राजकुमार स्वर्णकार संग्रह अनु सेवक मुन्ना खां राम शंकर अतर सिंह बराबर अपनी ड्यूटियां कर रहे है ।।
👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍
👍लालसिंह यादव
👍जितेन्द्र कुशवाहा
👍सन्तोष सोनी
👍पवन राठौर
👍सन्तोष निरंजन
👍मंयक अग्रवाल
<no title>*कन्ट्रोल रूम में लगी कर्मचारियों की डयूटी *सुबह से रात भर कार्य होता है*