<no title>कई कोटेदारों द्वारा सरकारी खाधान्न मे कटौती से बेचने का मामला

 


कई कोटेदारों द्वारा सरकारी खाधान्न मे कटौती से बेचने का मामला


शुक्रवार को जिला पूर्ति अधिकारी राशनिंग व्यवस्था का करेंगे निरीक्षण


कालपी (जालौन)
पात्र गरीबों को राशन के खाद्यान्न वितरण में उपभोक्ताओं को निर्धारित मात्रा से कम माल दिये जाने की शिकायत पर डी.एस.ओ ने कहा कि शुक्रवार को कालपी में सरकारी उचित दर की दुकानों का जायजा लेंगे।


प्राप्त जानकारी के अनुसार  पूर्ति विभाग के द्वारा उचित दर की दुकानों से पात्र गृहस्थी के उपभोक्ताओं को 1 अप्रैल से सरकारी गेहूं 3 किग्रा. तथा चावल 2 किग्रा. प्रति यूनिट के हिसाब से वितरण कराया जाना है। लेकिन कई कोटेदार प्रति यूनिट के 1 किग्रा. की कटौती करके वितरण कर रहे हैं। ऐसी विषम परिस्थितियों में भी कथित तौर पर सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी तथा कटौती को लेकर गरीबों में नाराजगी है। मोहल्ला हरीगंज की एक कार्ड धारक  को 40 किलोग्राम खाद्यान्न के स्थान पर 32 किग्रा. गेहूं व चावल दिया तो उन्होंने उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई।मामला तूल पकड़ गया फलस्वरूप थोड़ी देर बाद 8 किग्रा. शेष खाद्यान्न प्रदान किया गया। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों के द्वारा कालपी क्षेत्र के वितरण की समस्या से अवगत कराया गया है। उन्होंने बताया कि निर्धारित दामों तथा निर्धारित मात्रा में उपभोक्ताओं को सरकारी खाद्यान्न उपलब्ध कराए जाने से शुक्रवार को कालपी में आकर उचित दर की दुकानों का निरीक्षण किया जाएगा ।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳सलीम अंसारी सीनियर रिपोर्टर कालपी
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳