*जुमे की नवाज को लेकर प्रशासन रहा एलर्ट मस्जिदों मे नहीं घरो मे संपन्न हुई जुमे की नवाज़*
*चिलकाना* वरिष्ठ उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार कोरोना वाइरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से थाना प्रभारी चिलकाना अमित शर्मा ने आज नगर मे भ्रमण कर सभी मुस्लिम धर्मगुरुओ और बुद्धिजीवियों से मस्जिद मे नवाज़ अदा न कर, नवाज़ को घर मे ही पढ़ने की अपील की, और सतर्कता बरतते हुए सभी प्रमुख मस्जिदों पर पुलिस तैनात कर स्वयं लगातार नगर मे पैदल ही भ्रमण किया !
थाना प्रभारी की अपील को संज्ञान मे लेते हुए वैसे तो नगर के धर्मगुरुओ द्वारा कल ही नगर एवं देहात की मस्जिदों से ऐलान करवा दिया गया था की सभी कोरोना वाइरस के संक्रमण को रोकने के लिए घरो से नहीं निकले और लॉकडाउन का पालन कर अपने अपने घर से ही नवाज़ अदा करें !
थाना प्रभारी अमित शर्मा ने सभी से अपील की आज देश कोरोना वाइरस के संक्रमण से लड़ रहा है ऐसे मे नगर मे कहीं भी भीड़ इकट्ठी नहीं करें जिसे देखते हुए सभी धर्मगुरु,उलेमाओ ने भी प्रशासन का पूर्ण रूप से साथ देते हुए सभी मुस्लिम समाज के लोगो से घर मे ही नवाज़ अदा करने को कहा, नगर मे शाँति व्यवस्था के साथ मुस्लिम समाज के लोगो ने थाना चिलकाना प्रभारी का साथ दिया और अपने सभी मस्जिदों का जायजा लिया !
<no title>*जुमे की नवाज को लेकर प्रशासन रहा एलर्ट मस्जिदों मे नहीं घरो मे संपन्न हुई जुमे की नवाज़*