<no title> *जर्नलिस्ट मीडिया काउन्सिल की बैठक सम्पन्न,तहसील शाहाबाद की कार्यकारिणी गठित* 

 


*जर्नलिस्ट मीडिया काउन्सिल की बैठक सम्पन्न,तहसील शाहाबाद की कार्यकारिणी गठित* 


शाहाबाद-नगर में जर्नलिस्ट मीडिया कांउसिलिंग की बैठक सम्पन्न हुई।यह बैठक लवी खान के आवास पर आयोजित की गई।जिसमें नगर के समस्त वरिष्ठ व युवा पत्रकारों व समाजसेवकों ने हिस्सा लिया।जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल के जिलाध्यक्ष गुलफाम खान उर्फ लवी ने जिला स्तर पर रिक्त पदों के साथ तहसील शाहाबाद की कार्यकारिणी गठित की।बैठक में चन्दन शर्मा,सत्यपाल को जिला उपाध्यक्ष,डॉ. शाहिद को जिलामहामंत्री,सुहैल खा व निर्मल मिश्रा को जिला सचिव व आलोक तिवारी को जिला प्रवक्ता के पद के लिए चयन हुआ।तहसील शाहाबाद से अतुल मिश्रा को नगर अध्यक्ष,दीपू अवस्थी को नगर उपाध्यक्ष,अखिलेश गुप्ता महामन्त्री,कुलदीप सैनी,श्यामजी गुप्ता,लकी को नगर मंत्री,अमन पाण्डेय,दुर्गेश गुप्ता को कोषाध्यक्ष,रवि प्रकाश शुक्ला,राजवीर राजपूत,मुकेश,विवेक देवल को संगठन मन्त्री व मीडिया प्रभारी के तौर पर डॉ जावेद व नुरुल इस्लाम को चुना गया।


बैठक में मीडिया के कार्य व कर्तव्यों का बोध कराते हुए,समाज के प्रति पत्रकारों के दायित्वों पर बहु जानकारी दी।जिला अध्यक्ष लवी खान ने कहा किसी भी स्थिति में पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जाएगा।वह तन मन धन से पत्रकारों के साथ है।बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि हर माह की 10 तारीख को कार्यकारिणी की मासिक बैठक होगी।साथ ही हर माह संगठन के समस्त  पत्रकार अपनी क्षमता के अनुरूप राशि दान करेंगे।जिससे असहाय व निर्धनों की सहायता भी की जा सके।लवी ने बताया कि जल्द ही जिले की अन्य तहसीलों की कार्यकारिणी भी गठित की जाएगी।इसके अलावा बैठक में अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई।


बैठक में कोरोना वायरस के चलते सोशल डिसटेंस का भी पालन किया गया।


 


 *ब्यूरों चीफ रवि प्रकाश *