सब है संकट में
हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई कोई भी हो कोरोना वायरस के चलते संकट में है I
कॉरपोरेट जगत से जुड़े सुरवीरों के साथ ही आम आदमी भी अपने स्तर से जनमानस की मदद करने के लिए प्रयासरत है lदुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी हाथ जोड़कर हर वर्ग के लोगों से विनती कर रहे हैं कि घर में रहें सुरक्षित रहें l
संकट की इस घड़ी में अमिताभ बच्चन विराट कोहली सचिन तेंदुलकर धोनी अक्षय कुमार लोगों को जागरूक करने और मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं इन हालातों में सलमान आमिर सैफ अली गुलजार शबाना उनके पति अपने मुखारविंद से नापाक लफ्जों का उद्गार व्यक्त करने वाले ओवैसी को आगे आना चाहिए l यही समय है जब व अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर सकते हैं l कल सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक जमात में गए सैकड़ों लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं l संख्या में इजाफा हुआ तो परिणाम घातक होंगे l
ग्रुप के सदस्य और एक चिकित्सक मित्र से संवाद हो रहा था l उनका भी मानना है कि इन महानुभावों को आगे आकर अपील करनी चाहिए लोगों को समझाया जाए कि जमात और नमाज के साथ ही आराधना भविष्य में भी की जा सकती है l इस घड़ी में देश का साथ दीजिए सब संकट में है l
Rajkumar Noida