शाहजहांपुर, निगोही
ग्राहक द्वारा कोटेदार से राशन मांगने पर कोटेदार ने ग्राहक गल्ला ना देकर ग्राहक को धमकी देकर भगाया
शाहजहांपुर से जितेंद्र कश्यप की रिपोर्ट
शाहजहांपुर , निगोही
निगोही के लोहार गमा गांव का एक व्यक्ति गांव के ही कोटेदार साइमा बेगम चालक अफरोज के पास गला लेने गया तो ग्राहक के पूरा गला मांगने पर कोटेदार ने इंकार कर दिया और ग्राहक के साथ कोटेदार ने गाली गलौज की और गला ना देकर उसे वहां से धमकी देकर भगा दिया
ग्राहक का यह भी कहना है कि कोटेदार सभी ग्राहकों से मनमाने रुपए लेकर गला बांटता है और जो ग्राहक कोटेदार को रुपए नहीं देते हैं उसे गाली देकर वहां से भगा देता है जब सरकार ने गला फ्री देना शुरू कर दिया तो कोटेदार तब भी गरीबों का पेट काट रहे हैं और जब गरीब ग्राहक अपने सभी परिवार के यूनिट का गल्ला लेने कोटेदार के पास जाता है तो कोटेदार उन्हें गल्ला ना देकर उन्हें वहां से गाली-गलौज धमकी देकर भगा देता है कोटेदार साइमा बेगम चालक अफरोज के ऊपर कठिन कार्रवाई की जाए ताकि किसी गरीब को भूखा ना रहना पड़े