एसडीएम तथा सीओ की टीम ने छापा मारा
किराने की दुकान सील की
कालपी (जालौन)
बुधवार को उपजिलाधिकारी कौशल कुमार के नेतृत्व में कई फिभागो के अफसरों की टीम के द्वारा चैकिंग अभियान चलाया गया।इस दौरान छापा मारकर बिना लाइसेंस के व्यवसाय करने तथा गुटको का भंडारा करने पर एक दुकान को सील कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
कोरोना वायरस की वजह से चल रहे राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन की वजह से सरकार ने गुटखे के उत्पादन, भंडारण तथा बिक्री पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसी दौरान सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी कौशल कुमार, सीओ राहुल पांडे, कोतवाल मानिकचंद पटेल, ईओ सुशील कुमार दोहरे, राजस्व निरीक्षक त्रिभुवन सिंह तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार की संयुक्त टीम ने कालपी नगर के मोहल्ला राजेपुरा में मो. असगर पुत्र रफीक खान की किराने की दुकान में छापा मारा। इस दौरान दुकानदार व्यवसायिक लाइसेंस नहीं दिखा सका तथा चेकिंग के दौरान दुकान के परिसर में गुटके का भंडारण पाया गया। टीम ने दुकान को सील कर दिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि दुकानदार के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा अधिनियम की धाराओं 26 व 58 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जायेगी।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳सलीम अंसारी सीनियर रिपोर्टर🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
फोटो - दुकान को सील करते अफसर