एसडीएम ने गांव के क्वारंटन वार्डों का औचक निरीक्षण किया
कालपी(जालौन)
यमुना नदी के तटवर्ती ग्राम मदरा लालपुर के बनाये गये क्वारंटन वार्ड का उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने क्वारंटीन लोगों से मुलाकात करके जरूरी निर्देश दिये।
गुरुवार को कदौरा बिकास खंड के ग्राम मदरा लालपुर के परिषदीय विद्यालय पहुंचे।विधालय परिसर मे स्थापित क्वारंटन वार्डो मे ठहरे 48 लोगों से मुलाकात की।उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में सभी को सहयोग करना है।उन्होंने कहा कि हम सभी लोग ऐसे अदृष्य वायरस से लड़ रहे है।जिसको कभी देखा नहीं है।उपजिलाधिकारी ने कहा कि सभी क्वारंटीन व्यक्ति क्वारंटन वार्ड की परिधि में रहे।उन्होंने कहा कि अगर कोई समस्या हो तो अवगत कराये समस्या का निदान प्राथमिकता से किया जायेगा।क्षेत्रीय लेखपाल मूलचंद सिंह, प्रधान रामजी पाल आदि जिम्मेदारों को उपजिलाधिकारी ने आवश्यक निर्देश दिये।
सलीम अंसारी सीनियर रिपोर्टर कालपी