*एसडीएम और तकिया के सज्जादा नशींन ने वार्ड में लोगो को मास्क वितरित किये
*लॉक डाउन का उल्लंघन न करे लोग-छोटू टाइ
*कोंच(जालौन)* कोरोना जैसे जानलेवा वायरस से बचाने के लिये नगर के मोहल्ला जवाहर नगर कोंच मे शुक्रवार को प्रसिद्ध दरगाह तकिया आस्थाना कलन्दरिया के प्रांगण में एस डी एम अशोक कुमार वर्मा ने जवाहर नगर वार्ड के निवास रत गरीबो को इस संक्र मित बीमारी कोरोना से बचने हेतू गरीब लोगों को मास्क वित रित किये इस दौरान एसडीएम अशोक कुमार वर्मा ने कहा को इस समय लॉक डाउन में लोग अपने अपने घरों पर ही रहे और इस वायरस से बचने के लिये मुहं पर मास्क जरूर लगाकर ही निकले इस मास्क से बीमारी दूर रहेगी उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति भीड़ वाली जगह पर न जाये और हो सके तो अपने घर मे रहे और लॉक डाउन का पालन कर सहयोग करे तकिया आस्थाना कलन्दरिया दरगाह के सज्जादा नशीन हाजी आरिफ़ अली शाह ने कहा कि इस खतरनाक कोरो ना वायरस से बचने के लिए सबसे अच्छा और सुरक्षित जगह केवल घर है इस लिए घर पर रहे और सुर क्षित रहे वार्ड के सभा सद छोटू टाइगर ने कहा कि इस समय इस कोरोना जैसे खराब समय मे गरीबो की सेवा करना बहुत ही जरूरी है गरीब लोगों के लिये वैसे वह हर समय तैयार रहते है उन्होंने कहा यह मास्क दिये जा रहे है उन्हें लोग जरूर इस समय पहनकर ही कही निकले और बहुत ही जरूरी कोई काम हो तो ही घर से निकले और सरकार के लॉक डाउन का पालन कर एक जुम्मे वार नागरिक बने इस इस अवसर पर वार्ड के कई गरीब परिवारों से जुड़ी महिलाये ओर पुरुष मौजूद रहे ।।
👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍
👍लालसिंह यादव
👍जितेन्द्र कुशवाहा
👍सन्तोष सोनी
👍पवन राठौर
👍सन्तोष निरंजन
👍मंयक अग्रवाल
<no title> *एसडीएम और तकिया के सज्जादा नशींन ने वार्ड में लोगो को मास्क वितरित किये
• Ashu Gupta