<no title> एक जिला - एक उत्पाद योजना में 18 उद्यमियों को एक करोड़ 87 लाख का ऋण

 


एक जिला - एक उत्पाद योजना में 18 उद्यमियों को एक करोड़ 87 लाख का ऋण 


हाथ कागज उधमियों को 37 लाख की सब्सिडी का भुगतान


कालपी (जालौन)
जिला उधोग केंद्र उरई के सुपरवाइजर तथा योजना प्रभारी आर.पी.शंखवार ने बताया कि हाथ कागज उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से  एक जनपद-एक उत्पाद योजना में शामिल करके एक बित्तीय वर्ष में 18 उद्यमियों को लाभान्वित कराया गया है।


सूक्ष्म एंव लधु उद्योग केंद्र मंत्रालय के नियंत्रणाधींन जिला उद्योग केंद्र उरई के सुपर वाइजर तथा योजना प्रभारी आर.पी शंखवार ने बताया कि एक जनपद-एक उत्पाद योजना में कालपी के हाथ कागज उद्योग की  (वर्ष 2019-20) में 18 इकाइयों को चयनित किया गया हैं। 18 हाथ कागज उद्यमियों को विभिन्न बैंक शाखाओं के द्वारा एक करोड़ 87 लाख रुपये का ऋण उपलब्ध कराया जा चुका हैं। इसी तारतम्य में सभी उद्यमियों को सूक्ष्य एवं लधु उद्यम मंत्रालय से अनुदान की 37 लाख रु. की धनराशि का भुगतान भी कराया जा चुका हैं। चयनित उद्यमियों को विभाग के द्वारा प्रशिक्षण भी कराया जा चुका हैं। उ.प्र. हाथ कागज उत्पादन संघ के अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी, रविंद्र नाथ गुप्ता, नवीन गुप्ता, राजू पतारा, प्रेम कुमार गहोई, सलीम अंसारी,कुलदीप शुक्ला, कन्हैया दुबे आदि ने कहा कि प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन तथा उद्योग विभाग के जिम्मेदार अफसरों के प्रयासों से ओ.डी.ओ.पी योजना लाभान्वित करने से हाथ कागज के कारोबार में प्रगति आयेगी।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
 जाा