<no title>दुकान में गुटखा पकड़ा, किया गया सील खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने की कार्यवाही

 


दुकान में गुटखा पकड़ा, किया गया सील


खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने की कार्यवाही


कालपी (जालौन)
रविवार को कालपी मे दुकानों पर चैकिंग अभियान चलाया गया।
लॉक डाउन तथा बाजार बन्दी के वाबजूद आधा दर्जन खुली दुकानों का खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने निरीक्षण करके आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान एक दुकान में गुटखों की बरामदगी होने पर एक दुकान को सील कर दिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि रामचबूतरा स्थित रिहायशी बस्ती में मोहित कोष्टा की कन्फेक्शनरी की दुकान की चैकिंग की। इस दौरान टीम ने गुटखा एवं तम्बाकू की पुड़िया बरामद की। टीम ने माल को सील करके नोटिस थमा दिया। इसके बाद टरननगंज बाजार तथा रेलवे स्टेशन चौराहे स्थित सजंय गुप्ता, विपुल पुरवार आदि सहित आधा दर्जन दुकानों का टीम ने निरीक्षण करके सामग्रियों को हकीकत देखी।चैकिंग की भनक लगते ही बाजार में खलबली मच गयी।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳सलीम अंसारी सीनियर रिपोर्टर कालपी
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳