देहदान का निर्णय "प्रधानमंत्री- मुख्यमंत्री "को लिखा पत्र
कोविड-19 पर नियंत्रण पाने के लिए यह पूरी दुनिया एकजुट हो रही है वहीं इस वायरस के इलाज के लिए हो रहे शोध के लिए समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह कोरोना वायरस संक्रमण को दुनिया से मुक्त दिलाने के लिए शरीर दान करने का निश्चय किया है l
उन्होंने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर शरीर को समर्पण करने के अपने निश्चय के निर्णय से अवगत कराया है lसमाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि कोविड-19 यानी कोरोना के संक्रमण से पूरी दुनिया ग्रस्त है मैं दुनिया को जीवन देने के लिए अपना शरीर शोध के लिए देने का नि:स्वार्थ निर्णय लिया है जिससे दुनिया खुशहाल रह सके सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि कोरोना के संक्रमण से पूरी दुनिया ग्रस्त है प्रत्येक दिन लाखों लोग इस महामारी से संक्रमित और हजारों लोगों की मौत हो रही है पत्र में उन्होंने लिखा है कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है यदि कोई महामारी की वैक्सीन परीक्षण व शोध के लिए मानव शरीर की आवश्यकता पड़ती है तो मैं अपना मानव शरीर समर्पित करने को पूरी तरह तैयार हूं पत्र के अंत में उन्होंने लिखा कि शोध कार्य में सहयोग के लिए मैं अपना यह एक छोटा सा योगदान देना चाहता हूंll
<no title>देहदान का निर्णय "प्रधानमंत्री- मुख्यमंत्री "को लिखा
• Ashu Gupta