<no title>डीएम गौतमबुद्ध नगर के गाइड। लाइन की अवहेलना करता हरौला सेक्टर 5 का सरकारी राशन बिक्रेता।

डीएम गौतमबुद्ध नगर के गाइड। लाइन की अवहेलना करता हरौला सेक्टर 5 का सरकारी राशन बिक्रेता।
आज दिनाँक15 ,4,2020 को नोएडा प्रशासन की ओर से निःशुल्क राशन वितरण केवल राशनकार्ड धारकों के लिए होना था।प्रशासन के  आदेश पर हरौला सेक्टर 5 का सरकारी कोटे का राशन डीलर जनरेटर मार्केट की गली में राशन बाटने की सुरुवात किया कोरोना हॉटस्पॉट सेक्टर 5,8,10, एवम सेक्टर 16 तथा 17 जे जे कॉलोनी के निवासियों ने एक किलोमीटर की लाइन लगा लिया।उसके बाद जैसे ही मुश्किल से 20 लोगों को राशन मिला होगा और वहाँ की भीड़ देखकर अस्थनीय पुलिस को फोन कर तुरंत बुलाया गया ।पुलिस ने फौरन राशन बटन बंद करा दिया।यह कहा गया कि अब कल पुलिस बल के साथ राशन का वितरण होगा।सबसे बड़ी लापरवाही यह है कि किसी भी व्यक्ति के मुंह पर कोई मास्क नहीं लगा था एवम एक दूसरे से बिना डिस्टनसिंग के खड़े थे।इतनी बड़ी लापरवाही ऐसे में यदि कोई किसी के संपर्क में आ गया उत्तर प्रदेश सरकार का दिशा निर्देश पूरा धरा का धरा रह जएगा।
ऊपर भीड़ की वीडियो देखें।
पत्रकार
रामहेश
नोएडा गौतमबुद्ध नगर