दरोगा ने लाक डाउन के उल्लंघन करने पर आरोपी खिलाफ मुकदमा ठोका
कालपी (जालौन) प्रभारी निरीक्षक मानिकचंद पटेल के निर्देश पर स्थानीय कोतवाली के सब इंस्पेक्टर गजेंद्र प्रताप सिंह ने ग्राम सुरौला मे लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर गांव के निवासी धर्मेंद्र सिंह उर्फ लल्ला के खिलाफ धारा 188 / 269 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया है।इस सम्बंध में उप निरीक्षक गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उक्त आरोपी युवक धर्मेंद्र सिंह उर्फ लल्ला परदेस से वापस गांव लौटा हुआ था। दरअसल गांव के ही कोरोना वायरस पर नियंत्रण करने के लिए गांव के अंदर बने वार्ड में लल्ला को ठहरना था। लेकिन निर्धारित वार्ड में लल्ला मौजूद नहीं था। बल्कि के गांव के अंदर सार्वजनिक स्थान में भ्रमण कर रहा था। लल्ला की हरकतों से गांव में बीमारी फैलने की आशंका पैदा हो गई थी। इसी को मद्देनजर रखकर आरोपी युवक लल्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। कालपी कोतवाली के क्षेत्र में सात से अधिक व्यक्तियों के खिलाफ लॉक डाउन के उल्लंघन करने का मामला दर्ज कराया जा चुका र्ट््