<no title>डांक्टर व समाजसेविका के हांथों जरूरतमंदों को मिली राहत राहत सामाग्री

 


*डांक्टर व समाजसेविका के हांथों जरूरतमंदों को मिली राहत राहत सामाग्री*


*सोशल डिस्टेंस व घरों में रहने के लिए किया जा रहा हैं जागरूक*


*सुलतानपुर* कोविड 19: कोरोना वायरस बीमारी के चलते 21दिन के भारत लॉकडाउन के दौरान लोगों में सबसे बडी समस्या रोजमर्रा की जरूरत के सामानों की हैं ।दुकानें बंद चल रहीं हैं ।कामगारों के काम ठप्प पड़ गयें हैं ।रोज कमाने वाला मजदूर तब्का (दिहाड़ी मजदूर) दैनिक जरूरत की चीजों से दूर हो गया हैं ।बावजूद इसके  सरकार,जिला प्रशासन यथासंभव सुविधाएं पहुँचा रही हैं ।परंतु इन मुश्किल दिनों में कुछ ऐसे हांथ मदद के लिए बढें हैं ।जो वाक़ई तारीफ के काबिल हैं ।और आज के हालात में तो बहुत जरूरी भी था ।21 दिनों के लाँकडाउन में सबसे ज्यादा उनलोगों के सामने दिक्कतें आ रही हैं ।जो चौथे पायदान पर जीवन यापन कर रहें हैं ।ऐसे में उनकी मदद के लिए बहुत सारे हांथ उठें हैं ।इन्हीं में दो हांथ ऐसे भी हैं ।जो हमेशा समाजिक कार्यों में बढ-चढ़ कर हिस्सा लेते रहें हैं ।शुभांगी हास्पिटल के संस्थापक डाँ,राजेश गौतम (सर्जन) और विपुल चैरिटी ट्रस्ट की अध्यक्षा विद्या गौतम जिनके द्वारा लाँकडाउन के प्रभावी होते ही अपने संसाधनों से लोगों के लिए  खाने-पीने की व्यवस्था कर रहें हैं ।विपुल चैरिटी ट्रस्ट की *अध्यक्षा श्रीमती विद्या गौतम पत्नी डॉ राजेश गौतम  वरिष्ठ लैप्रोस्कोपिक सर्जन व संस्थापक शुभांगी हॉस्पिटल प्यारे पट्टी रोड स्थित के द्वारा 15 गरीब व जरूरतमंद परिवारों को शुभांगी हॉस्पिटल पर खाद्य सामग्री की किट दिया गया तथा ग्रामीण क्षेत्रों में राशन से भरी गाड़ी रवाना किया जिसमें 23 परिवार के लिये फल, बिस्कुट, आनाज की बोरी सन्तरा , बिस्कुट, आटा, चावल ,रहर दाल, सरसों का तेल ,नमक घर-घर तक पहुँचाया गया ।डाँ,राजेश गौतम नें जिस गाडी़ में खाद्य सामाग्री भेजी हैं ।उसे *सहयोगी वैन* का नाम दिया हैं ।इस वैन में मौसमी बीमारियों के लिए दवाएं भी भेजी गई हैं ।जिसको वितरण के लिए डाक्टर राजेश गौतम व समाजसेविका विद्या गौतम स्वयं साथ रहें ।आवश्यक वस्तुओं के वितरण में 
डॉ सुभाष गौतम एस ए पैथोलॉजी
भंतेआलार कलाम
शुभम गौतम
प्रदेश महासचिव मीडिया भारतीय युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश 
अमित जम्बूद्वीपी,भारतीय विद्यार्थी मोर्चा,मिर्जा फ़ुजैल 
कार्यकारी अध्यक्ष, सलमान आदि लोगों का सहयोग रहा ।
ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती विद्या गौतम जी ने बताया की कम से कम 100 गरीब व असहाय परिवारों तक राशन पहुंचाने का लक्ष्य है जिसमें आज तीसरे दिन तक 97 परिवारों को खाद्य सामग्री का लक्ष्य  पूरा कर लिया जाएगा ।