छापे मे भारी मात्रा में प्रतिबंधित तम्बाकू, गुटखा बरामद
एसडीएम ने गोदाम किया सील, माल हुआ जब्त
कालपी (जालौन)
गुरुवार को उपजिलाधिकारी कौशल कुमार तथा सी.ओ.राहुल पांडेय के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने कालपी बाजार में दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा एवं धूम्रपान बरामद होने से एक गोदाम को सील कर दिया तथा प्रतिबंधित पॉलिथीन एवं थर्माकोल की बरामदगी पर 25 हजार रु. शमन शुल्क वसूल किया गया।
जमाखोरी के लिए खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय, कोतवाल मानिकचंद्र पटेल, टरननगंज चौकी इंचार्ज कमल प्रताप सिंह, हरीशचंद्र अवस्थी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार, राजस्व निरीक्षक त्रिभुवन सिंह की संयुक्त टीम ने टरननगंज बाजार में कदौरा फाटक स्थित के प्रतिष्ठान में छापामार टीम को भारी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा, बीड़ी, सिगरेट थर्माकोल आदि सामान बरामद कर लिया। प्रतिबंधित पॉलिथीन की बरामदगी पर राजस्व निरीक्षक ने 25 हजार रु. का जुर्माना ठोक दिया। प्रतिष्ठान के सामने गैर पंजीकृत गोदाम को खुलवाकर भारी मात्रा में गुटखा, तंबाकू, बीड़ी आदि बरामद की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा गोदाम को सील कर दिया गया। इस मामले में एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
इसी क्रम में गुरुवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने शशिकांत पुरवार, सजंय गुप्ता, कलीम खा समेत पांच दुकानों को चैक किया गया। उन्होंने बताया कि उदयनारायण की दुकान में तम्बाकू तथा अशोक कुमार की दुकान में गुल्मनजन बरामद करके सामान को नष्ट करके नोटिस देकर कार्यवाही शुरू कर दी हैं।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
सलीम अंसारी सीनियर रिपोर्टर कालपी
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
फोटो - छापेमारी के दौरान अफसर