<no title>छापा मारकर 3 सौ लीटर शराब तथा 5 हजार लीटर लहन बरामद

 


ब्रेकिंग न्यूज़,


छापा मारकर 3 सौ लीटर शराब तथा 5 हजार लीटर लहन बरामद


 पुलिस ने अड्डे से तीन महिलाओं सहित पांच आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा


 कालपी (जालौन) गुरुवार की शाम को उपजिलाधिकारी कौशल कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापा मारकर 310 लीटर अवैध शराब तथा पांच हजार लीटर लहन तथा शराब बनाने के उपकरण तथा सामग्रियों को बरामद कर लिया है।इस दौरान पुलिस ने अवैध शराब के अड्डे से पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।।                                   खबर के मुताबिक एसडीएम कौशल कुमार, सीओ राहुल पांडेय, प्रभारी निरीक्षक मानिकचंद पटेल, एस एस आई, प्रवीण कुमार सिंह, उपनिरीक्षक गण अशोक कुमार, सुनील कुमार सैनी,गजेन्द्र प्रताप सिंह, टरनंनगंज चौकी इंचार्ज कमल किशोर महिला सिपाही पुलिस जवानों ने मुखबिर की सूचना पर कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लंगरपुर स्थिति कबूतरा डेरा के अड्डे पर छापेमारी की।अड्डे मे अवैध रूप से शराब बनाते हुए आरोपियों रामकेश केवट निवासी देवराहट कानपुर देहात, अजय बाल्मीकि राजघाट कालपी, रिंकी कबूतरी पत्नी अंगद ,मनीषा पत्नी रिंकू, अशोका बाई निवासी गण फातिमा माता स्कूल के पास लंगरपुर कबूतरा डेरा को गिरफ्तार कर लिया।अड्डे से शराब बनाने का मेट्रेरियल, डेढ़ दर्जन टंकी, भट्टियां, भगौने आदि बरामद कर के जब्त कर लिए।प्रभारी निरीक्षक मानिकचंद पटेल ने बताया कि तीन महिलाओं समेत पांच लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर के जेल भेज दिया गया है।उन्होने कहा कि पुलिस की कार्यवाही बराबर चलती रहेगी।एक माह के अंदर पुलिस की शराब कारोबारियों के खिलाफ दूसरी बड़ी कार्यवाही है।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳