<no title>चौकी इंचार्ज अलीपुर जीता ओमनारायण गौतम की पहल  डेरा डाल कर निवास कर रहे लोगो  को कराया पेट भर भोजन 

 


चौकी इंचार्ज अलीपुर जीता ओमनारायण गौतम की पहल  डेरा डाल कर निवास कर रहे लोगो  को कराया पेट भर भोजन 


कौशाम्बी 
देश में चल रहे कोरोना जैसे महामारी को देखते हुवे सरकार द्वारा चल रहे लाकडॉन के चलते 
कड़ाधाम कोतवाली के अलीपुर जीता चौकी के फतेहपुर बार्डर पर डेरा डाल कर रह रहे लगभग पचास लोगो को कराया पेट भर भोजन बता दे की कौशाम्बी फतेहपुर बार्डर पर बाहर से आये लगभग  बीस परिवार  के लोगो को  पेट भर भोजन कराकर उनको आश्वासन भी दिया की आप लोगो की हर सम्भव मदद की जायेगी आप लोग अपने डेरे में रहे कही भी न निकले अपने अपने बच्चो को व परिवार के साथ साफ सफाई का भी ध्यान दे किसी तरह की कोई भी लापरवाही न करे और कोरोना जैसे संक्रमक बीमारी से बचने का यही सही तरीका है कि अपने आप को सुरछित रखने के लिए और देश से कोरोना को भगाने में सहयोग करे इस मौके पर चौकी प्रभारी निरीक्षक अलीपुर जीता ओमनारायण गौतम कांस्टेबल दिनेश कुमार यादव  दौलतपुर कसार के प्रधान अनिल कुमार शर्मा  मो सारिक  मो सानू मोनू इत्यादि लोगो के सहयोग से भूखे लोगो के पेट भरने में सहयोग किया ।
कौशाम्बी से विकास कुमार गौतम की रिपोर्ट