<no title> बूढ़ा पंजाब नेशनल बैंक शाखा बूढ़ा में  सारे शासकीय नियमों की धज्जियां उड़ाइ  जा रही हैं 

 


बूढ़ा पंजाब नेशनल बैंक शाखा बूढ़ा में 
सारे शासकीय नियमों की धज्जियां उड़ाइ 
जा रही हैं 


बूढ़ा  प्राप्त विवरण के अनुसार कोरोना जैसी महामारी  से निपटने के लिए शासन द्वारा कइ प्रकार के नियम बनाए गए हैं जिससे इस गम्भीर बीमारीको फैलने से रोका जा सके पर यहां पंजाब नेशनल बैंक शाखा बूढ़ा के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते सारे शासकीय नियमों को ताक में रखकर कार्य किया जा रहा है है जिससे बैंक के बाहर भारी भीड़ लग रही है देखा गया है कि भीड़ में अधिकांश वह परूष एवं महिलाए थी जो शासन द्वारा दी जा रही वृद्धा पैनशन लेने के लिए आए है बैंक में कर्मचारियों की कमी के साथ ही जगह की भी कमी है ऐसी स्थिति मेंउपभोक्ताओं को घन्टो बैंक के बाहर छाया की व्यवस्था नहीं होने से उपभोक्ताओं को चिल चिलाती धुप में लाईन में खड़े रहने के बाद अपना नम्बर आने का इन्तजार करना पड़ता है जहां पर जहां पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं है उपर से बैंक कर्मचारियों की दुत्कार से बैंक आने वाले उपभोक्ताओ  में भारी जन आक्रोश व्याप्त हैं   ज्ञात रहे पंजाब नेशनल बैंक शाखा बूढ़ा के कर्मचारियो की मनमानी और तानाशाही रवय्ये से आम उपभोक्ता परेशान हैं क्या सम्बन्धित अधिकारी इस और ध्यान देकर परेशान नागरिकों को राहत दिलवाएगे