<no title>ब्लैकमेल कर रही थी बालिग युवती, नाबालिग बालक को,,,, डीप्रेशन में आकर की आत्महत्या- परिजनों का आरोप*

 


*ब्लैकमेल कर रही थी बालिग युवती, नाबालिग बालक को,,,, डीप्रेशन में आकर की आत्महत्या- परिजनों का आरोप*


*मामला नरसिंहपुरा में नाबालिग बालक द्वार आत्महत्या का*


*हत्या नहीं आत्महत्या का है मामला, मृतक के हाथ बंधे हुए नहीं थे, खुद ने लपेटा था हाथों पर कपड़ा, दरवाजा अंदर से बंद था, धक्के मारने पर कुंदा टूटने के बाद खोला था परिजनों ने दरवाजा*
मन्दसौर। बीती रात नरसिंहपुरा क्षेत्र में एक नाबालिग बालक द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया था। फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले नाबालिग बालक के दोनों हाथों पर कपड़ा लपटा हुआ था इसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ मैसेज वायरल हुए जिसमें हत्या की आशंका व्यक्त की गई थी। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार दरवाजा अंदर से बंद था कई बार दरवाजा खटखटाने एवं आवाज देने पर भी जब नाबालिग बालक ने दरवाजा नहीं खोला तो धक्के मार-मार कर परिजनों ने दरवाजा खोलने की कोशिश की अंदर से कुंडा टूटने के बाद दरवाजा खुला और सामने देखा तो नाबालिग ने फांसी लगा ली थी। इसके तत्काल बाद पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया। मृतक के दोनों हाथों पर कपड़ा किसी ने बांधा नहीं था मृतक ने हाथों पर कपड़ा लपेट रखा था गांठ नहीं लगी हुई थी ऐसे में हत्या की बात बेमानी लगती है, क्योंकि दो भाइयों के बीच मृतक अकेला लड़का था एवं मृतक ने जब फांसी लगाई तब लॉक टाउन के कारण माता-पिता घर पर ही थे ऐसे में हत्या की आशंका नहीं लगती। जो भी हो पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो ही जाएगी। आत्महत्या करने को लेकर परिजनों ने बताया कि मृतक नाबालिग था एवं पास ही रहने वाली युवती उसे कई दिनों से अपनी शारीरिक पूर्ति एवं अन्य मांग पूरी करने के लिए ब्लैकमेल कर रही थी। परिजनों ने बताया कि युवती के पूर्व में भी तीन-चार युवकों से संबंध रहे हैं जो की जांच का विषय है। चार-पांच दिन पूर्व भी युवती रात में नाबालिग बालक के घर में घुस आई थी। मृतक की माता ने रात में दो 2:30 बजे युवती को घर से बाहर खड़ा था, तब मोहल्ले में बहुत बखेड़ा भी हुआ था और मृतक के परिजनों ने पुलिस भी बुलाई थी। उसके बाद से ही नाबालिग बालक डिप्रेशन में चल रहा था क्योंकि परिजनों के सामने भी उसे शर्म महसूस हो रही थी, दूसरी ओर बालिग युवती द्वारा मृतक को रात में बार बार मिलने के लिए मजबूर किया जा रहा था नहीं मिलने पर युवती द्वारा आत्महत्या करके मृतक को फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जा रहा था ऐसा परिजनों का आरोप है। साथ ही परिजनों के पास एक सबूत भी है यानी युवती द्वारा मृतक को  लिखी गई एक चिट्ठी जिसमें उसने मृतक को लिखा है कि तुम रात में अपने माता पिता को नींद की गोली आज मत देना कल देना,,,, इससे स्पष्ट होता है कि युवती कितनी चालाक थी और नाबालिग को किस तरह मजबूर कर रही थी। इस मामले की पूरी तरह निष्पक्षता से जांच होना चाहिए एक अवयस्क बालक को वयस्क युवती ने आत्महत्या के लिए मजबूर किया है। एक परिवार का इकलौता लड़का जो कि दो भाइयों के बीच बड़े भाई का एक ही पुत्र था वह असमय दुनिया से चला गया है। पुलिस से परिजनों ने न्याय की मांग की है।