<no title>*बाजार से आटा गायब, भटक रहे लोग* लॉकडाउन के चलते बाजार से आटा गायब हो गया है। लोग आटा लेने बाजार जा रहे हैं और खाली हाथ लौट रहे

अलीगढ़*


*दिनांक:-01-04-20 दिन बुधवार*


🔏 *बाजार से आटा गायब, भटक रहे लोग*
लॉकडाउन के चलते बाजार से आटा गायब हो गया है। लोग आटा लेने बाजार जा रहे हैं और खाली हाथ लौट रहे हैं। प्रशासन लाख दावे कर रहा है कि भरपूर मात्रा में आटा उपलब्ध है लेकिन बाजार के हालात प्रशासन के दावे को झुठला रहे हैं। लोगों का आरोप है कि जमाखोरी करने वालों ने आटे की जमाखोरी कर ली है जिसके चलते ये किल्लत पैदा हुई है। एडीएम सिटी का कहना है कि खाद्य सामिग्री की कमी नहीं है।


🔏 *शराब की दुकान में चोरों ने किया हॉट्ज साफ*
पूरे देश मे लॉकडाउन के चलते काम धंधे चौपट हो गए हैं। लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। खाद्य सामिग्री से लेकर अन्य वस्तुओं के लिए मारामारी जैसे हालात है। बुधवार को थाना सासनीगेट क्षेत्र के भुजपुरा रोड स्थित देशी शराब के ठेके में चोरों ने हाथ साफ कर लिया। ठेके के मालिक शकील अहमद पुत्र सलीमुद्दीन निवासी सहावर कासगंज ने बताया कि लॉकडाउन के चलते शराब का ठेका बन्द था। बुधवार सुबह क्षेत्र के लैपर्ड कर्मी ताराचंद ने किसी शराबी को ठेके के सामने पड़ा हुआ देखा। जिसके बाद ठेके के पीछे की तरफ जाकर देखा गया तो दीवार टूटी पड़ी थी। लैपर्ड कर्मी ने मालिक को फोन पर सूचना दी। शकील अहमद ने बताया कि दुकान में 1 लाख से ज्यादा का माल और नगदी भी थी।


🔏 *जनपद के थाना प्रभारियों ने क्षेत्रों में घर-घर जाकर वितरित की खाद्य सामिग्री*
कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में अलीगढ़ पुलिस लगातार सराहनीय कार्य कर रही है। बुधवार को थाना प्रभारियों ने अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर जरूरतमंदों को खाद्य सामिग्री वितरित की। पुलिस विभाग ने जनपद के गरीब व जरूरतमन्द लगभग 947 परिवारों को आटा, चावल, चीनी, सब्जी वितरित की। इसके साथ ही करीब 3550 लोगों को भोजन के पैकिट का वितरण किया गया। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व अपने घरों पर ही रहने की अपील की।


🔏 *लोगों की मदद को सामाजिक संगठन व समाजसेवियों ने बनाया कोर्डिनेशन ग्रुप*
लॉकडाउन में गरीब व असहाय लोगों की मदद के लिए कई समाजसेवी संगठनों व सामाजिक कार्यकर्ता कोआर्डिनेशन ग्रुप बनाकर काम कर रहे है। यह जानकारी कांग्रेस नेता आगा यूनुस ने दी। उन्होंने बताया कि ग्रुप के सदस्यों ने बुधवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों की  जानकारी प्राप्त कर उनको मदद की। आगा यूनुस ने बताया कि मेडिकल प्रशासन से भी आग्रह किया है कि आर्थिक तौर पर कमजोर व्यक्ति को जांच और दवाइयों को मुफ्त किया जाए।  इसके अलावा शहर भर के विभिन्न क्षेत्रों से आटा जैसी मुक्त खाद्य सामग्री दुकानों पर उपलब्ध ना होने या अत्यधिक दामो की सूचना पर सेक्टर मजिस्ट्रेट से मुलाकात कर दुकानों पर आटा उपलब्ध और ग्राहक को उचित दाम पर कराने की मांग की है, तथा मुनाफाखोरो पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।


🔏 *स्वयं सेवकों ने लोगों को बांटी चाय व बिस्कुट*
कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में हर कोई अपने सामर्थ्य अनुसार लोगों की मदद के लिए आगे आ रहा है। बुधवार को बारह सैनी स्ट्रीट के स्वयंसेवको ने गांधी पार्क, अचलेश्वर मंदिर, गिलहराज जी मंदिर पर चाय और बिस्कुट वितरण किए। राजा सहपऊ ने बताया कि वह आगे भी लॉगिन की मदद करते रहेंगे। इस मौके पर  राहुल मोमबत्ती, लकी रेडीमेड, गौरव सीमेंट, ठाकुर सेवक, बिल्लू बर्तन आदि लोगों का सहयोग रहा।


🔏 *सरकारी राशन वितरण में ही रही परेशानी, विवेक बंसल ने अधिकारियों से की शिकायत*
सरकारी राशन की दुकानों से नागरिकों को राशन वितरण प्रारम्भ हो गया है लेकिन राशन दुकानों पर कभी सर्वर डाउन व कभी कभी सर्वर की धीमी गति के चलते लोगों को काफ़ी कठिनाइयां आ रही है। इसके लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल ने प्रशासन से मांग की है कि कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए कम से कम इस माह के राशन वितरण में मशीनों से अगूंठा लगवाने की प्रक्रिया को रोक दिया जाए। राशन कार्ड में छपे हुए फ़ोटो से परिवार के मुखिया का मिलान करके राशन का वितरण किया जाए जिससे दुकानों पर नागरिकों की भीड़ कम रहेगी और लोग सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने बताया कि आज प्रातः राशन वितरण का कार्य प्रारंभ होने पर रामघाट रोड स्थित किशनपुर क्षेत्र में भारी अव्यवस्थाएं रहीं क्षेत्रीय पार्षद व वरिष्ठ कांग्रेस नेता बिजेंद्र सिंह बघेल ने विवेक बंसल को इस समस्या से अवगत कराया तो उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेस नेता शाहिद खान अपने प्रतिनिधि ब्रजेश शर्मा और क्षेत्रीय पार्टी कार्यकर्ता रामेश्वर दयाल सविता आदि को मौक़े पर स्थिति का जायज़ा लेने भेजा। स्तिथि से अवगत होने के पश्चात विवेक बंसल ने तुरंत ज़िलापूर्ति अधिकारी चमन शर्मा से फ़ोन पर वार्ता की। जिलापूर्ति अधिकारी ने उन्हें आश्वस्त किया कि संभवतः एक दो दिन में शासन से इस समस्या का समाधान हो जाएगा।


🔏 *एडीए ने 2500 जरूरतमंद लोगों को वितरित किया खाना*
अलीगढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही सामुदायिक रसोई के माध्यम से लगातार गरीब व मजदूरों को खाना वितरण कर रहे हैं। जिसमे समाजसेवी भी अपना सहयोग कर रहे हैं। बुधवार को एडीए अधिकारियों ने करीब 2500 लोगों को खाना वितरण किया। इस दौरान महेशपुर, मंजूरगढ़ी, किले के निकट झुग्गी, प्रधानमंत्री आवासीय योजना के निकट झुग्गी, पला साहिबाबाद, अमीर निशां नूर मंजिल, शहंशाहबाद, लाल दिग्गी, गुरुद्वारा रोड, छर्रा अड्डा पुल के निकट, किशन पुर,स्वर्ण जयंती नगर विस्तार योजना, काशीराम आवासीय योजना में खाना के पैकेट वितरित किए।


🔏 *दिल्ली और केंद्र सरकार के जिम्मेदार लोगों पर हो कार्यवाही : मो. शारिक*
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अ. स. विभाग के मंडल प्रभारी    मोहम्मद शारिक एडवोकेट ने कहा निजामुद्दीन मरकज के जिम्मेदारों ने समय-समय पर लिखित में पुलिस को सूचित किया था। 22 मार्च को प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू का आवाहन किया था। 21 मार्च को ट्रेन बंद होने से बड़ी संख्या में लोग फंस गए थे। मरकज के जिम्मेदारों ने  पुलिस से संपर्क करके लोगों को भेजने के लिए पास मांगे पर पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं की। निजामुद्दीन मरकज के जिम्मेदारों के खिलाफ केस दर्ज  किया गया है। उन्होंने कहा कि जबकि राज्य व केंद्र सरकार के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ  कार्रवाही होनी चाहिए। जिन्होंने अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह से नहीं निभाया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने भारत  सरकार को कारोना वायरस की भयानक त्रासदी की जानकारी दे दी थी लेकिन केंद्र सरकार ने कोई  कदम नहीं उठाया और ना ही  विदेश  से  आने  वाले  लोगों  की  जांच की गई।


🔏 *अखिल भारतीय कोली समाज ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वितरण की खाद्य सामिग्री*
कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते पूरे देश मे लौकडाउन है।  वहीं गरीब मजदूर वर्ग भूखा न सोए इसके चलते शासन ,प्रशासन व समाजसेवी संस्थाए उन्हें भोजन व खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रही हैं। बुधवार को अखिल भारतीय कोली समाज ने अलीगढ़ में इन्द्रनगर, नगला मसानी, द्वारिकाधीश मंदिर, सराय कावा में जिलाध्यक्ष प्रहलाद माहौर की अगुवाई में खाद्य सामग्री का वितरण किया। इस दौरान वीरपाल माहौर, धर्मेंद्र माहौर, राजेन्द्र माहौर आदि लोग मौजूद रहे।


🔏 *पुलिस ने चेकिंग में 87 वाहनों के किए ई चालान, 2 वाहनों को किया सीज*
पुलिस ने बुधवार को जनपद में 87 वाहनों के ई चालान किए और 2 वाहनों को सीज किया। इसके अलावा 6 अभियुक्तों को शांतिभंग की कार्यवाही में गिरफ्तार कि