<no title>अपर पुलिस महानिदेशक का कवारंटाइन सेंटरों मे  औचक निरीक्षण

 


अपर पुलिस महानिदेशक का कवारंटाइन सेंटरों मे  औचक निरीक्षण


डी.एम. तथा एस.पी. के साथ सेंटर की परखी व्यवस्थाये


कालपी (जालौन)
गुरुवार को शासन की नीतियों के तहत कालपी मे शीर्ष अधिकारी दिन भर सक्रिय रहे। डी.एम.डा.मन्नान अख्तर तथा एस.पी.डा.सतीश कुमार के साथ अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन ने कालपी कॉलेज कालपी में बनाये गये कवारंटाइन सेंटर का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने सेंटर ठहरे लोगों से बातचीत की। तथा जिम्मेदारों को सुख सुविधाओं की पुख्ता व्यवस्था बनाये रखने के हिदायत दी गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कालपी कॉलेज में गोरखपुर, कौशांबी, इलाहाबाद, बस्ती, फतेहपुर, प्रतापगढ, सिद्धार्थनगर आदि जिलों के डेढ़ सैकड़ा से अधिक श्रमिकों को कवारंटाइन किया गया है। इसी को मद्देनजर रखकर दोपहर डेढ़ बजे ए.डी.जी जोन कानपुर जयनारायण सिंह का काफिला कवारंटाइन सेंटर पहुँचा। जहाँ श्रमिकों के रहने खाने-पीने आदि के बारे में जानकारियां लेकर एडीजी ने मौके पर मौजूद पालिका के ई.ओ. सुशील कुमार दोहरे को निर्देश देते हुए कहा कि स्वच्छता के पुख्ता प्रबंध किए जाये एवं निरंतर सैनेटाइजर का स्प्रे किया जाना अति आवश्यक है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने कहा कि सेंटर में शारीरिक दूरियां बनाये तथा आपस में  सभी लोग हिल मिलकर रहें। सभी को गुणवत्ता पूर्वक भोजन उपलब्ध कराया जायेगा। सभी  क्वारांटीनों को मास्क लगाने की व्यवस्था होनी चाहिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार, एसडीएम कौशल कुमार, सीओ राहुल पांडेय, कोतवाल मानिकचंद पटेल, पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीवन,राजस्व निरीक्षक रामभुवन सिंह, शिशुपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳सलीम अंसारी सीनियर रिपोर्ट्््
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
                  फोटो - डीएम एसपी के साथ एडीजी सेंटर देखते हुए