<no title>आज साहिबाबाद के पूर्व विधायक पंडित अमरपाल शर्मा द्वारा 5000 गरीब जरूरतमंद लोगों को घर घर राशन और जरूरत की चीजें भिजवाने का कार्य किया

आज साहिबाबाद के पूर्व विधायक पंडित अमरपाल शर्मा द्वारा 5000 गरीब जरूरतमंद लोगों को घर घर राशन और जरूरत की चीजें भिजवाने का कार्य किया जिसमें पैकेट तैयार कराकर अपनी पूरी टीम लगाकर एक-एक वार्ड में राशन बटवारा जाएगा और जितनी भी मदद हो सके लोगों की जाएगी अमरपाल शर्मा ने लोगों से अपील की कि सब अपने घर पर ही रहे और कोरोना जैसी महामारी से अपना बचाव करें और अपने परिवार का बचाव करें और जनता के सभी प्रतिनिधियों से अपील की कि जितना हो सके लोगों की मदद करें और पैकेटओं में 2 किलो दाल 5 किलो चावल 10 किलो आटा और मास्के के पैकेट तैयार किए गए जिसमें पूर्व विधायक द्वारा हर हर वार्ड मैं अपनी टीम लगाकर घर का राशन पहुंचाने की जिम्मेदारी दी और यह कार्य अब कंटिन्यू चलेगा जब तक यह लड़ाई हम नहीं जाते