<no title>आग लगने से किसान की फसल जलकर खाक जिला रीवा अन्तर्गत थाना गढ़ क्षेत्र की है घटना, कैथा ग्राम निवासी किसान भद्रिका प्रसाद द्विवेदी के खेत मे लगी है आग,*

*आग लगने से किसान की फसल जलकर खाक जिला रीवा अन्तर्गत थाना गढ़ क्षेत्र की है घटना, कैथा ग्राम निवासी किसान भद्रिका प्रसाद द्विवेदी के खेत मे लगी है आग,*


     स्वतंत्र शुक्ला
Sjmc davv indore 


   रीवा/ जिले के थाना गढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत कैथा में भद्रिका प्रसाद द्विवेदी के खेत के पास रखे हुए पुआल में दिनांक 5 अप्रैल 2020 को दोपहर बाद आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग लगने की जानकारी कैथा ग्राम निवासी मोहित मिश्रा ने दी जिनका खेत भद्रिका प्रसाद द्विवेदी के खेत के पास में है। इस बीच आनन फानन में दर्जनों की भीड़ इकट्ठा हो गई और सभी ने मिलकर पास के तालाब से पानी लेकर आग पर काबू करने का प्रयास किया। इस बीच आग काफी दूर तक फैल गई जिसकी वजह से काफी नुकसान हुआ। बताया गया कि रामकृपाल मिश्रा के खेत और भद्रिका प्रसाद दिवेदी के खेत में आग लगने से काफी फसल का नुकसान हुआ है। इस बीच भद्रिका प्रसाद द्विवेदी ने अपना मोटर पंप चालू किया और लगभग 500 मीटर दूर से पानी सप्लाई कर आग में काबू पाया गया। जानकारी मिलने तक दमकल और पुलिस विभाग सूचना पर अभी मौके में नहीं पहुंचा था।


 भद्रिका दिवेदी ने  बताया कि यह किसी शरारती तत्व का काम है जिसने बीड़ी पीकर माचिस की तीली फेंक दिया होगा जिसकी वजह से आग लग गई है। पीड़ित ने पुलिस द्
 से कार्यवाही किए जाने की मांग की है।