*लोक डाउन में एक सेवा कार्य ऐसा जिसकी जितनी सराहना की जाए कम है*
*ग्रामीण महिलाएं बच्चे और युवक कर रहे हैं श्मशान घाट की साफ-सफाई*
*शमशान घाट को बनाया स्वर्ग*
*लोगो के लिए बना मिसाल*
तीर्थ नगरी पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम कोठी डेर बांसेली और चावंडिया माली समाज का श्मशान घाट अब लोगों के लिए एक श्मशान घाट नही बनकर स्वर्ग नजर आने लग गया है स्थानीय नवयुवक मंडल ग्रामीणों के कड़ी मेहनत के चलते श्मशान घाट में प्रतिदिन लोक डाउन के अंदर महिलाएं बच्चे और गांव के युवक जाकर साफ सफाई कर रहे तो पेड़ पौधों को पानी पिला रहे हैं स्थानीय नवयुवक मंडल के सदस्यों ने ग्रामीणों के सहयोग से और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से श्मशान घाट में लाखों रुपए का विकास कार्य करवा कर एक अनूठी मिसाल कायम की है नवयुवक मंडल के अध्यक्ष सूरजमल दगदी का कहना है कि आजकल लोग श्मशान घाट में जाने से डरते हैं तो वहीं महिलाओं का प्रवेश वर्जित है लेकिन हमारे माली समाज के शमशान घाट एक अलग मिसाल बनकर उभरकर सामने आया है यहां लोग चैन और शांति के लिए आराम करने आते हैं श्मशान घाट पर पानी बिजली की व्यवस्था है वही एक अच्छा शिव मंदिर बना रखा है जिसकी प्रति दिन महिलाएं बच्चे और युवा पूजा करने आते हैं श्मशान घाट पर चारों तरफ हरियाली हरियाली हो रखी है तो चारो तरफ साफ-सफाई देखने को मिल रही है श्मशान घाट पर गन्दगी कहि भी नजर नहीं आ रही है यही नहीं यंहा आकर महिलाये बच्चे और ग्रामीण सकून महसूस करते हैं इस शमशान घाट को देखकर लगता है कि हम किसी स्वर्ग में आ गए हैं श्मशान घाट के तीन प्रवेश द्वार है और तीनों ही प्रवेश द्वारों के दोनो तरफ हरियाली है तो दीवारों पर ज्ञानवर्धक बातें लिख रखी है जिन्हें पढ़कर लोगों को सुकून मिलता है और लोग यहां पर आकर आराम करते हैं तो महिलाएं भी हमेशा शिव मंदिर आती है और श्मशान घाट की साफ सफाई करती है गांव के सामाजिक कार्यकर्ताओं बंटी गहलोत ने बताया कि गांव वालों के अथक प्रयास से श्मशान घाट का विकास कार्य निरन्तर हो रहा है हम प्रतिदिन इसकी साफ-सफाई भी कर रहे हैं अभी लोक डाउन चल रहा है जिसकी हम पालना कर रहे है तथा सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखकर प्रतिदिन गांव की अलग अलग महिलाये युवा और बच्चे आकर सेवा का कार्य कर रहे है और सब अपनी अपनी स्वेच्छा से आकर श्मशान घाट में सेवा कार्य कर रहे है उन्होंने कहा कि इसका विकास कार्य में भी किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहे इसलिए सभी ग्रामीण एकजुट होकर कार्य कर रहे है सभी ग्रामवासी श्मशान घाट के विकास में पूर्ण सहयोग दे रहे हैं तो जनप्रतिनिधि शमशान घाट को देखकर अपनी तरफ से विकास कार्य में कमी नहीं रख रहे हैं इसको देखकर ऐसा लगता है कि अजमेर जिले में नहीं राजस्थान में भी यह श्मशान घाट एक मिसाल बन रखा है।इसके विकास में ग्रामीणों जनप्रतिनिधियों के अलावा नवयुवक मंडल के अध्यक्ष सूरज दग्दी, अजय सैनी, सुखदेव प्रसाद मारोठिया, ताराचंद भाटी, आशीष तंवर, मनोज दग्दी, अमित, गणेश, दग्दी, गोपाल भाटी, भूपेन्द्र सिंगोदिया, नंदू उबाणा, राहुल उबाणा, खेमचन्द, गुलजार सैनी, मांगीलाल अजमेरा, नरेंद्र अजमेरा, लोकेश अजमेरा, सीताराम सतरावला, मोहित, किशन माली, शिवा भाटी, नरेंद्र माली, पवन टाँक, राधेश्याम इंदौर, नंदू कुँवाल, टीकम चौहान, हेमंत गहलोत, विनोद माली आदि की भी सराहनीय भूमिका को नजर अंदाज नही किया जा
*लोक डाउन में एक सेवा कार्य ऐसा जिसकी जितनी सराहना की जाए कम है* *ग्रामीण महिलाएं बच्चे और युवक कर रहे है *