वनवासी के जैतपुर थाना अंतर्गत मामा ने अपने 7 साल के भांजे गो कुल्हाड़ी से किया घायल

 


*वाराणसी के जैतपुरा थाना अंतर्गत मामा ने अपने 7 साल के भांजे को कुल्हाड़ी मारकर किया घायल -*


 


बच्चा आईसीयू में भर्ती, बच्चे का चल रहा है इलाज


मामा ने बच्चे के सर के पीछे किया वार


 बहन के तहरीर पर भाई के खिलाप f.i.r. दर्ज।


 सूत्रों की माने तो भाई के दिमाग की स्तिथि सही नही है भाई के दिमाग का चल रहा है इलाज।


मामला जैतपुर थाने के बगवानाले पास का जहा शम्भू नाथ सिंह 35 वर्ष (मामा) ने अपने सात साल के भांजे अनमोल को दोपहर के दो बजे सर के पीछे कुलहाड़ी से कई बार- वार कर घायल कर दिया जिससे बच्चे का हालत खराब हो गया ।बच्चे का हालत खराब देख उसकी माँ ने बच्चे को तुरंत न्यूरो सिटी में एडमिड कराया बच्चा अभी icu में भर्ती है ।मा ने भाई शम्भू के खिलाप थाने में तहरीर दिया ।बहन की तहरीर पर भाई के खिलाप fir दर्ज ।
      आसपड़ोस की माने तो भाई शंम्भू नाथ की शादी हो चुकी है।घर मे पत्नी ,पिता के अलावा और कोई नही है पिता की स्तिथि भी काभी खराब है । एक बहन है जो अपने पति व 7 वर्ष के बच्चे साथ mp में रहती है ।अभी दो दिन पहले ही वह बनारस आयी थी।सभी का कहना था कि शम्भू अपने कालोनी का अच्छा लड़का होने के साथ साथ एक अच्छा छात्र भी था वह इंजीनियरिंग भी किया हुआ है।अभी कुछ वर्ष पहले ही उसकी दिमागी हालत काफी खराब हो गया है किसी को भी पहचानता भी नही है ।बहन उसको समझाने के लिए ही आयी हुई थी।