संयुक्त टीम का बाजार में छापा, किराना, सब्जी की उपलब्धता परखी
निर्धारित दामों से ऊचे बेचने वालों की खैर नहीं
कालपी (जालौन)
जिला प्रशासन के द्वारा नामित तीन बिभागीय अधिकारियों की टीम ने कोरोना वायरस को मद्देनजर रखकर लाकडाउन में आवश्यक बस्तुओं तथा सब्जियों के भंडार, बिक्री तथा कारोबार की हकीकत परखने के लिए बाजार की दुकानों का घूम घूम कर निरीक्षण किया।इस दौरान बिचौलियों तथा मुनाफाखोरों की व्यवस्था को खत्म करने के लिये पुख्ता प्रबंध किए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह आठ बजे कालपी में एसडीएम कौशल कुमार तथा सीओ राहुल पांडेय ने पहले रिहायशी तथा व्यवसायिक इलाकों का दौरा किया।इसके बाद शासन के द्वारा नामित पूर्ति निरीक्षक कमल कुशवाहा, क्षेत्रीय बिपणन अधिकारी ए.के.सिंह तथा खाध सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार की संयुक्त टीम ने फुटकर किराना व्यापारियों की दुकानों मे आवश्यक बस्तुओं के भंडारण की हकीकत देखी।एक दुकनदार 26 रुपये प्रति किग्रा. के रेट मे आटा बेचते हुये पाया गया।अधिकारियो ने फटकार लगाते हुए सरकार के द्वारा 25 रुपये किग्रा बेचने की चेतावनी दी गई।टीम ने सब्जी तथा फल की दुकाने भी चैक की।टीम ने निर्धारित दामों में शाक-सब्जी तथा फल वितरण करने की ताकीद की गई।कई स्थानों में अधिकारियों ने अपनी मौजूदगी में फुटकर व्यवसायियों से सब्जी का निर्धारित दामों में सामान वितरण कराया।
इस दौरान दुकानों में मौजूद लोगों से अधिकारियों के द्वारा सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए भी हिदायत दी गई।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳सलीम अंसारी सीनियर रिपोर्टर कालपी
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳