सनकी युवक ने की तब तावतोड फायरिंग कर चले दहशत

 


*गाजियाबाद -*



*सनकी युवक ने की ताबड़तोड़ फायरिंग कर फैलाई दहशत* 


मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र की शास्त्री नगर कॉलोनी में एक युवक ने देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग की 


करीब 2 घंटे तक युवक फायरिंग करता रहा। 


गोलियों की आवाज से कॉलोनी के लोग दहशत में।


लोग घरों में कैद हो गए। 


वही ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना *सीसीटीवी कैमरे* में कैद हो गई और वीडियो वायरल होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है ।


पुलिस की माने तो सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।।


अभी सी सी टी वी फिलहाल पुलिस के कब्जे में है ।