सहारनपुर में हिंदू मुस्लिम ने दी भाईचारे की सौगात

 


सहारनपुर में हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे की नज़ीर बने शिरोमणि अकाली दल उ0प्र0 के प्रदेश अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बग्गा व मोहर्रम अली पप्पू को शिरोमणि अकाली दल के दिल्ली स्थित कार्यालय में सम्मानित किया गया।शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल एवं प्रोफेसर प्रेम सिंह चंदू माजरा ने मोहर्रम अली पप्पू के द्वारा किये गए भाईचारे के प्रयास और मस्जिद के लिए मिली जमीन को गुरूद्वरा कमेटी को उपहार स्वरूप देने के लिए भूरी भूरी प्रसंशा की और शॉल डालकर सम्मानित किया।सुखबीर सिंह बादल ने गुरप्रीत सिंह बग्गा के प्रयास को सराहना करते हुए कहा कि गुरप्रीत सिंह बग्गा ने जिस तरह वर्षों से चले आ रहे विवाद को बैठकर आपस मे मिलकर सुलझाया वह अपने आप मे एक मिसाल है।एक साल पहले प्रोफेसर प्रेम सिंह चंदू माजरा जी ने सहारनपुर जाकर मोहर्रम अली पप्पू से मुलाकात की थी जिनके सार्थक प्रयास फलस्वरूप यह विवादित मामला आपसी सुलहनामे के बाद निपट गया।
आज इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल,पूर्व लोकसभा सांसद व शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रेम सिंह चंदू माजरा,राज्यसभा सदस्य बलविंदर सिंह भुन्दर, भूपेंद्र जस्सर,दिल्ली गुरूद्वरा कमेटी के प्रधान मनजिंदर सिंह सिरसा,शिरोमणि अकाली दल के दिल्ली अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका सहित सहारनपुर से मोहर्रम अली पप्पू,गुरप्रीत सिंह बग्गा,मो0 मतीन ,कुलवीर सिंह राणा परविंदर सिंह कुक्कू मौजूद रहे।