>*प्रेम और भाईचारे के साथ मनाएं होली का त्योहार... अभय कुमार पाण्डेय

 


*प्रेम और भाईचारे के साथ मनाएं होली का त्योहार... अभय कुमार पाण्डेय* 


प्रतापगढ़ । कोहंडौर। थाना परिसर में होली पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस अवसर पर सी ओ अभय कुमार पाण्डेय ने होली पर्व प्रेम और भाईचारे के साथ मनाने की क्षेत्र के उपस्थित  संभ्रांत व हर समुदाय वर्ग के लोगों के बीच बैठक में अपील की। उन्होंने कहा कि होली आपसी प्रेम और भाईचारे का त्योहार है। इसे मिल जुलकर मनाना चाहिए।अगर कही पर कोई भी अराजकतत्वों द्वारा शांति व्यवस्था बिगाड़ने, शराब मदिरा का सेवन अधिक करके लड़ाई झगड़ा की स्थित उत्पन्न हो या कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश करे तो आप तुरंत पुलिस को सूचित करें।  
आदर्श आचार संहिता का पूरा ख्याल रखें। बैठक में थानाध्यक्ष प्रवीण कुशवाहा ने कहा कि होली का पर्व आपसी सौहार्द के साथ मनाएं। होली में शराब का सेवन न करें।और माहौल को न बिगड़ने दें पुलिस का सहयोग करें।  त्यौहार को पूरे उत्साह के साथ परंपरागत ढंग से मनाएं। होलिका दहन को लेकर एस आई मोइनुद्दीन बेग ने बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानों व सम्मानित लोगो से गांव में होलिका दहन के संवेदनशील स्थान को चिन्हित किया। इस दौरान अनिल कुमार, पप्पू यादव, सत्य प्रकाश पाठक, उमेश मिश्रा, विद्या सागर शुक्ल, लल्लू पाण्डेय, राजीव दुबे, अमित, कार्तिकेय दुबे कृष्ण कुमार, व क्षेत्र के आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे।