फाग के पारंपरिक गीतों के साथ मनाया गया होली मिलन समारोह
जिला पंचायत सदस्य सिद्धार्थ पाण्डेय के आवास पर मनाया गया होली मिलन
रिपोर्टर-अंकुर चौधरी
गीतों की विधा में फाग गायन का भी महत्वपूर्ण स्थान है लेकिन हर गीतों की विधा में फाग गायन को सबसे जटिल गायकी के श्रेणी में रखा गया है लेकिन आज भी जनपद चित्रकूट में रंगोत्सव के सबसे बड़े महापर्व होली के समय में गाँव गाँव फाग गायकों की टोली संगीत के साथ रसभरी फाग गीतों की तान पर होली को परंपरागत रूप से आज भी मनाते हुए चले आ रहे हैं
इसी क्रम में आज जिला पंचायत सदस्य छीबों सिद्धार्थ पाण्डेय के निज निवास छीबों में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया
जिसमें ब्लाक रामनगर के लगभग सभी गांवों के अधिकतर मशहूर गायक कलाकारों द्वारा संगीतमयी फाग गायन किया गया जिसमें बरिया के पूर्व प्रधान एवं पूर्व प्रवक्ता श्री गोस्वामी इण्टर कालेज छीबों राघुवेन्द्र त्रिपाठी पूर्व प्रवक्ता सुभाष इण्टर कालेज इंटवा राधेश्याम पाण्डेय छीबों के मशहूर गायक अल्प नारायण पाण्डेय ब्यास ने अपनी ओज पूर्ण गायकी प्रस्तुत किया जिसमें नाल व ढोलक की संगत में बरिया के मशहूर नाल वादक उस्ताद गरीब दास छीबों के महेश कुमार हरिश्चंद्र चुन्ना प्रसाद मौजूद रहे वहीं बाल कलाकार के रूप में छीबों के उत्कर्ष पाण्डेय ने हारमोनियम बजाकर अपने गीत प्रस्तुत कर शमा बाँध दिया
जिसमें उपस्थित जन समुदाय ने इस बाल कलाकार को पारितोषिक देकर सम्मानित किया जिसमें तमाम गाँव के लोग उपस्थित रहे लोगों ने भाँग और ठंडई के साथ फाग का जमकर आनन्द लिया
इस दौरान ब्लाक प्रमुख रामनगर बालमुकुंद पाण्डेय पूर्व ब्लाक प्रमुख रामनगर राजकुमार मिश्रा श्री गोस्वामी इण्टर कालेज छीबों के पूर्व प्रधानाचार्य रामराज्य पाण्डेय शारदा प्रसाद प्रधान तेंदुवा देवीदयाल पूर्व प्रधान रामनगर एवं अन्य ग्राम पंचायत के बीडीसी सदस्य समेत तमाम लोग उपस्थित रहे