पत्रकार के परिवार में किसी तरीके से पुलिस प्रशासन बात करेगा तो फिर आम जनता के साथ कैसा बर्ताव करेगी पुलिस कुशीनगर पुलिस

 


*पत्रकारों के परिवार से क्या इसी तरीके से पुलिस प्रशासन बात करेगा तो फिर आम जनता से कैसे कुशीनगर पुलिस बात करती होगी ?*


*कुशीनगर पडरौना थाना के एसएचओ पवन कुमार सिंह का स्टिंग ऑपरेशन कैसे पत्रकार से और पत्रकार के परिवार को भद्दी बद्दी गाली गालियां दे रहे हैं।*


*कुशीनगर पडरौना थाना के एसएचओ पवन कुमार सिंह का स्टिंग ऑपरेशन*


*अमित कश्यप की विशेष रिपोर्ट*


हंगामा टाइम्स ब्यूरो।उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का पुलिस प्रशासन न्यायालय से बड़ा हो गया अब देखिए उत्तर प्रदेश की सरकार में कुशीनगर के पडरौना थाने के एसएचओ कैसे न्यायालय के आदेशों का कर रहे घोर अपमान आइए अब आपको बताते हैं क्या है मामला हंगामा टाइम्स के पत्रकार के पिता व बड़े भाई का था जो कि विगत 18 वर्षों से यानी 2002 से एक दुकान के सिलसिले में विवाद का पडरौना कोतवाली सट्टे का कसेरा टोली रोड चौराहे पर इलेक्ट्रॉनिक दुकान का मामला माननीय न्यायालय में स्टे दीवानी मुकदमा चल रहा है। पीड़ित पत्रकार के परिजन विपक्षी द्वारा पाइप लाइन के कार्य को लेकर विरोध किया। तो दोनों पक्षों में तू-तू मैं-मैं होने लगी वैसे तो उत्तर प्रदेश की पुलिस देर में पहुंचती है लेकिन यहां पर समय से पहले आ गई और पाइप लाइन डलवाने का कार्य बखूबी करने लगी। जब पीड़ित पत्रकार और उसके परिजनों ने आपत्ति जताई तो दोनों पक्षों को थाने ले आए और पीड़ित पत्रकार एवं परिजनों और माननीय न्यायालय का कैसे घोर अपमान एस एच ओ पवन कुमार सिंह कर रहे हैं। अब देखना यह है ? क्या इस न्यायालय के घोर अपमान को कुशीनगर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी संज्ञान में लेकर पवन कुमार सिंह पर विभागीय कार्यवाही करते या न्यायालय के घोर अपमान को और अपमानित करते हैं।


*पीड़ित पत्रकार मंतोष जयसवाल : 8009880910*


*एसपी कुशीनगर : 9454400289*


*आईजी गोरखपुर : 9454400141*


*डीआईजी गोरखपुर : 9454400209*


*सीओ पडरौना : 9454401419*


*एसएचओ पडरौना : 9454403814*