नोएडा में ब्लैक से बिक रही है इंग्लिश शराब कौन है जिम्मेदार शराब माफिया या अधिकारी

नोएडा सेक्टर 10 में शराब की दुकान पर ब्लैक मैं बिक रही है शराब
नोएडा नोएडा में सरकारी ठेके पर शराब बिक्री में के दामों में यह सिलसिला काफी समय तक चल रहा है जैसे-जैसे होली पास आते जा रही है यह ठेके वाले पर मनमानी कर रहे हैं अभी हाल में ही सेक्टर 10 में  इंग्लिश का ठेका है वह कस्टमर से हर बोतल पर ₹10 रुपए फालतू ले रहे हैं और इस बार मुझसे बात की तो इन्होंने पत्रकार से कोई बात नहीं की पत्रकारों ने इस बारे में कस्टमर से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि यह लोग हर बोतल ₹10 रुपए फालतू लेते हैं इसकी जानकारी अधिकारियों को दी लेकिन ऐसा लगता है यह धंधा अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा है अभी तक अधिकारी ने इस मामले को अपने संज्ञान में नहीं लिया ना ही लेंगे अभी देखना है कि त्यौहार पर या ठेके वाले आम लोगों को लूटते रहेंगे यह यह कहो कि गरीब आदमी इनका  शिकार होता रहेगा