*नोएडा मनचले ने बीच सड़क पर महिला सिपाही को छेड़ा, बोला- कहां जा रही हो डार्लिंग -*
यूपी में मनचलों के हौसले इस कदर बढ़े हुए हैं कि वो महिला सिपाहियों को भी छोड़ रहे. ताजा मामला नोएडा का है, जहां युवकों ने महिला सिपाहियों को ही छेड़ दिया. वहां मौजूद पुलिस टीम ने उसे मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि युवक काफी समय से उसी जगह खड़े होकर लड़कियों को छेड़ते थे. काफी समय से पुलिस उनकी तलाश में थी.
*ये था मामला*
जानकारी के मुताबिक, नोएडा के बीटा-2 कोतवाली की पुलिस टीम कर्मिशयल बेल्ट में तैनात थी. एंटी रोमियो स्कवॉड के एसआई पुष्पेंद्र दीक्षित, पदम सिंह, सोनी वर्मा और नीतू वहां महिला और युवतियों के साथ छेड़छाड़ और फब्तियां कसने वालों पर नजर रखे हुए थी. महिला पुलिसकर्मियों को सादे कपड़ों में तैनात किया गया था.
*महिला सिपाही से कहा ये…*
इसी दौरान वहीँ पास में ही एक पिज्जा शॉप के पास खड़ा शख्स युवतियों व महिलाओं को देखकर इशारेबाजी कर रहा था. उसी समय सादा वर्दी में तैनात एक महिला सिपाही उसके पास से गुजरी. महिला सिपाही को देखकर युवक ने फब्तियां कसते हुए कहा कि ‘डार्लिंग कहां जा रही हो’. तभी एसआई पुष्पेंद्र दीक्षित व पदम सिंह ने उसे गिरफ्तार कर लिया ।