नोएडा एनसीआर में बिक रही है ब्लैक से दारू ठेके पर कौन है जिम्मेदार

नोएडा में ब्लैक से बिक रही है दारू यह हरौला सेक्टर 5 और सेक्टर 10 में शराब के ठेके पर काफी समय से यह इनका धंधा चल रहा है जबकि इसकी जानकारी आदि अधिकारियों को भी होती है लेकिन क्या करें स्टाफ ना होने के करण यह लो काम नहीं कर पाते इस बारे में जब अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने अपनी मजबूरी बता दी इसीलिए इन लोगों की दादागिरी चल रही है कई बार देखा गया है यह लोग 10:00 बजे के बाद भी दारू पीते पाए गए हैं नोएडा के ठेके पर काफी समय से ब्लैक हो रही है अधिकारियों ने अपनी मजबूरी बता दी क्योंकि इन लोगों के पास स्टाफ नहीं है कहां तक जाएं और क्या करें यह तो भगवान ही जानता है इन शराब माफियाओं का क्या होगा क्या इनका होगा होगा यह तो भगवान ही जानता है क्या इनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई होगी या नहीं